ETV Bharat / entertainment

Big B B'Day : अजय देवगन से अनुपम खेर समेत सिंगर और खिलाड़ियों ने बिग बी को विश किया बर्थडे, भेजीं लंबी उम्र की दुआएं - बर्थडे विश

Big B B'Day : अमिताभ बच्चन को बर्थडे विश करने वालों में कई बॉलीवुड स्टार्स, सिंगर और खिलाड़ी भी मौजूद हैं. आइए जानते हैं इस खास मौके पर बिग बी को किस-किस ने किया बर्थडे विश.

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन बर्थडे
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 1:01 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 1:18 PM IST

हैदराबाद : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जलवा उनके फैंस के बीच बीते 6 दशक से बरकरार है. बिग बी की फैन फालोइंग देख किसी की भी आंखें खुल सकती हैं. आज 11 अक्टूबर को बिग बी के बर्थडे पर उनके बंगले जलसा पर फैंस का सैलाब जुटा है. फैंस सोशल मीडिया पर एक्टर की लंबी उम्र की कामना कर उन्हें खूब दुआ दे रहे हैं. इस कड़ी में सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं. अमिताभ बच्चन को बर्थडे विश करने वालों में एक्टर्स, सिंगर्स और क्रिकेट खिलाड़ी भी शामिल हैं. सोशल मीडिया पर बिग बी को बर्थडे पर बधाईयों का सिलसिला अभी तक जारी है.

इन स्टार्स ने किया बिग बी को बर्थडे विश

अमिताभ बच्चन को उनके 81वें बर्थडे पर विश करने वालों में एक्टर अजय देवगन का नाम शामिल है. अज ने इंस्टाग्राम पर फिल्म रनवे 34 के सेट की तस्वीर शेयर कर जन्मदिन विश किया है.

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमिताभ बच्चन के साथ एक शानदार तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बिग बी संग दिख रहे हैं. बिग बी को एक्टर विक्की कौशल के स्टंटमैन पिता शाम कौशल, एक्टर से प्रोड्यूसर बने जैकी भगनानी, एक्टर अंगद बेदी, एक्टर नील नितिन मुकेश,आशुतोष गोवारिकर, 90 के दशक के शानदार सिंगर और हम सभी के चहेते कुमार सानू और पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी जन्मदिन पर बिग बी लंबी उम्र की दुआ की है.

  • A Very HAPPY 81st BIRTHDAY 🙏
    Guru Ji @SrBachchan ! 💐💐

    May you be blessed with a long life, filled with happiness & good health!
    May you keep enthralling & inspiring millions of us for many many years to come, with your acting genius!! 🙏🙏

    This Birthday of yours is also… pic.twitter.com/bLQY3OjwkU

    — Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) October 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी किया विश

मेगास्टार चिरंजीवी ने अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर बिग बी संग अपनी फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. एक्टर ने लिखा है, गुरु जी बच्चन सर को 81वें जन्मदिन की बधाई, भगवान करे आपकी उम्र बेहद लंबी हो, आपका स्वास्थ्य बना रहे, आप आने वाली सदियों तक हमें और नौजवान पीढ़ियों के एंटरटेन करते रहें, आपका यह बर्थडे मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि मैं आपसे मिलने आ रहा हूं, मेरे आदर्श, वर्चुअली केबीसी शो में आ रहा हूं.

ये भी पढे़ं : Amitabh Bachchan Upcoming Movies : 'कल्कि एडी2898' से 'गणपथ' तक इन अपकमिंग फिल्मों से धमाका करेंगे बिग बी

हैदराबाद : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जलवा उनके फैंस के बीच बीते 6 दशक से बरकरार है. बिग बी की फैन फालोइंग देख किसी की भी आंखें खुल सकती हैं. आज 11 अक्टूबर को बिग बी के बर्थडे पर उनके बंगले जलसा पर फैंस का सैलाब जुटा है. फैंस सोशल मीडिया पर एक्टर की लंबी उम्र की कामना कर उन्हें खूब दुआ दे रहे हैं. इस कड़ी में सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं. अमिताभ बच्चन को बर्थडे विश करने वालों में एक्टर्स, सिंगर्स और क्रिकेट खिलाड़ी भी शामिल हैं. सोशल मीडिया पर बिग बी को बर्थडे पर बधाईयों का सिलसिला अभी तक जारी है.

इन स्टार्स ने किया बिग बी को बर्थडे विश

अमिताभ बच्चन को उनके 81वें बर्थडे पर विश करने वालों में एक्टर अजय देवगन का नाम शामिल है. अज ने इंस्टाग्राम पर फिल्म रनवे 34 के सेट की तस्वीर शेयर कर जन्मदिन विश किया है.

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमिताभ बच्चन के साथ एक शानदार तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बिग बी संग दिख रहे हैं. बिग बी को एक्टर विक्की कौशल के स्टंटमैन पिता शाम कौशल, एक्टर से प्रोड्यूसर बने जैकी भगनानी, एक्टर अंगद बेदी, एक्टर नील नितिन मुकेश,आशुतोष गोवारिकर, 90 के दशक के शानदार सिंगर और हम सभी के चहेते कुमार सानू और पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी जन्मदिन पर बिग बी लंबी उम्र की दुआ की है.

  • A Very HAPPY 81st BIRTHDAY 🙏
    Guru Ji @SrBachchan ! 💐💐

    May you be blessed with a long life, filled with happiness & good health!
    May you keep enthralling & inspiring millions of us for many many years to come, with your acting genius!! 🙏🙏

    This Birthday of yours is also… pic.twitter.com/bLQY3OjwkU

    — Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) October 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी किया विश

मेगास्टार चिरंजीवी ने अपने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर बिग बी संग अपनी फिल्म की कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. एक्टर ने लिखा है, गुरु जी बच्चन सर को 81वें जन्मदिन की बधाई, भगवान करे आपकी उम्र बेहद लंबी हो, आपका स्वास्थ्य बना रहे, आप आने वाली सदियों तक हमें और नौजवान पीढ़ियों के एंटरटेन करते रहें, आपका यह बर्थडे मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि मैं आपसे मिलने आ रहा हूं, मेरे आदर्श, वर्चुअली केबीसी शो में आ रहा हूं.

ये भी पढे़ं : Amitabh Bachchan Upcoming Movies : 'कल्कि एडी2898' से 'गणपथ' तक इन अपकमिंग फिल्मों से धमाका करेंगे बिग बी
Last Updated : Oct 11, 2023, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.