चेन्नई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार नानी की बहुप्रतीक्षित अखिल भारतीय फिल्म 'दसारा' के निर्माताओं ने सोमवार को फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है. पोस्टर में एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का वेन्निला के रूप में पहला लुक सामने आया है. निर्माताओं ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस के जन्मदिन फंक्शन के अवकस पर सोमवार को फर्स्ट लुक जारी करने का फैसला किया. पोस्टर में कीर्ति सुरेश सांवली गांव की बेले के रूप में नजर आ रही हैं.
बता दें कि पोस्टर में वह पीले रंग की साड़ी पहने ढोलक की तेज थाप पर नाचती और एक पैर हिलाते हुए नजर आ रही हैं. श्रीकांत ओडेला, श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर सिनेमाज के बैनर तले सुधाकर चेरुकुरी के साथ बड़े पैमाने पर बनाई जा रही फिल्म के साथ निर्देशक के रुप में शुरूआत कर रहे हैं. इसके साथ ही फिल्म में सममुथिरकानी, साईं कुमार और जरीना वहाब भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे.
फिल्म की कहानी पेद्दापल्ली जिले के गोदावरीखानी (तेलंगाना) में सिंगरेनी कोल माइंस स्थित एक गांव की है. जहां, नानी और किर्ति पहले कभी न देखे गए किरदार में नजर आएंगे. समुथिरकानी, साई कुमार और जरीना वहाब भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे, जिसमें संतोष नारायणन द्वारा संगीत दिया जाएगा, और सत्यन सूर्यन इसके छायांकन को संभालेंगे. नवीन नूली संपादक हैं और अविनाश कोल्ला फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर हैं, जबकि विजय चगंती कार्यकारी निर्माता हैं. फिल्म 30 मार्च, 2023 को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ के साथ ही मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- Drishyam 2 Trailer Release: अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम-2' का धांसू ट्रेलर रिलीज