हैदराबाद: लंबे समय से बीमार चल रहीं ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 साल की उम्र में निधन हो गया. महारानी ने स्कॉटलैंड के बालमोर्ल कैसल में अंतिम सांस ली. ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ के निधन से पूरी दुनिया शोक में डूब गई है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि महारानी और शाही परिवार पर कई फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं. आइए डिटेल्स में इन फिल्मों और वेब सीरीज के विषय में जानते हैं.
1. द क्राउन: पीटर मॉर्गन की वेब सीरीज 'द क्राउन' ब्रिटेन के शाही परिवार के जीवन पर बेस्ड नेटफ्लिक्स का सबसे चर्चित शो है. वेब सीरीज महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राज्याभिषेक से लेकर उनके बाद के सालों तक के जीवन पर बेस्ड है. इस सीरीज के 4 सीजन आ चुके हैं. चौथे सीजन में प्रिंसेज डायना और ब्रिटिश पीएम रह चुकीं मारग्रेट थैचर के किरदार के बारे में दिखाया गया था. सीजन 5 भी आने की तैयारी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
2. आर क्वीन एट वॉर: 2020 में फिल्म आर क्वीन एट वॉर रिलीज हुई थी, जो महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के टीनेज टाइम पर बेस्ड थी. फिल्म में दिखाया गया था कि किस तरह से उन्होंने वर्ल्ड वॉर 2 के वक्त काम किया और कैसे वो यूनाइटिड किंगडम की क्वीन बनीं.
3. अ रॉयल नाइट आउट: यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दिखाया गया था कि यंग प्रिंसेज एलिजाबेथ और उनकी बहन प्रिंसेस मार्गरेट बिनी किसी पाबंदी के एक दिन बिताना चाहती हैं और पैलेस से बाहर जाने की फिराक में रहती हैं. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
4. द क्वीन: इस फिल्म में राजकुमारी डायना की मृत्यु के बाद का समय दिखाया गया है. फिल्म में राजकुमारी का रोल हेलेन मिरेन ने निभाया था, जिसके लिए उन्हें 2006 में बेस्ट एक्ट्रेस का अकादमी पुरस्कार मिला था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
5. द किंग्स स्पीच: एलिजाबेथ के साथ ही उनके पिता किंग जॉर्ज VI के जीवन पर बनी यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. ये फिल्म इसलिए भी खास है कि इस फिल्म के लिए कॉलिन फर्थ को पहला ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. इसके साथ ही इस फिल्म को साल 2010 में बेस्ट फिल्म का अकादमी पुरस्कार भी मिला था.
यह भी पढ़ें- Queen Elizabeth II Death: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-II का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड