ETV Bharat / entertainment

मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार ने उत्तराखंड पुलिस के साथ खेला वॉलीबॉल मैच, ADGP की टीम को हराया - Akshay Kumar volleyball match with Police

बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं जिससे वो चर्चा में रहते हैं. फिटनेस के प्रति बेहद संजीदा अक्षय को खेलों का बहुत शौक हैं. इन दिनों वो अपनी फिल्म की शूटिंग करने उत्तराखंड आए हैं. इस दौरान मौका मिला तो उन्होंने उत्तराखंड पुलिस के साथ वॉलीबॉल मैच खेला. मैच में अक्षय कुमार की टीम विजय रही.

Film Actor Akshay Kumar
अक्षय कुमार बॉलीबॉल मैच
author img

By

Published : May 27, 2023, 7:06 AM IST

उत्तराखंड पुलिस के साथ अक्षय कुमार ने बॉलीबॉल मैच खेला

देहरादून (उत्तराखंड): बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार शुक्रवार को उत्तराखंड पुलिस के जवानों के बीच में रहे. इस दौरान अक्षय कुमार ने खुद पुलिस कर्मियों के साथ वॉलीबॉल खेलने का प्रस्ताव रखा. फिर देहरादून की पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के साथ उनका एक शानदार मैच दर्शकों के लिए यादगार बन गया.

Film Actor Akshay Kumar
उत्तराखंड पुलिस के साथ वॉलीबॉल खेलते अक्षय कुमार

शूटिंग के लिए उत्तराखंड आए हैं अक्षय कुमार: बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार इन दिनों उत्तराखंड में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए हैं. पिछले दिनों बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के बाद उनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थी. दरअसल अक्षय कुमार देहरादून, हरिद्वार समेत पहाड़ की कुछ शानदार लोकेशन पर अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी का फायदा उठाकर अक्षय कुमार राज्य के अलग-अलग जगहों पर जाकर प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त भी ले रहे हैं. अक्षय कुमार ने हाल ही में रुद्रप्रयाग पहुंचकर बाबा केदारनाथ के दर्शन भी किए थे. इस दौरान अक्षय कुमार एक भक्त के रूप में जयकारे लगाते हुए सुनाई दिए थे.

Film Actor Akshay Kumar
वॉलीबॉल मैच में प्वाइंट बनाने के बाद हाथ मिलाते अक्षय

अक्षय कुमार ने पुलिसकर्मियों के साथ खेला वॉलीबॉल: उधर अब देहरादून में अक्षय कुमार अपने चिर परिचित अंदाज में एक स्पोर्ट्स मैन के रूप में दिखाई दिए. आपको बता दें कि उत्तराखंड में अपनी अलग-अलग जगहों पर फिल्म की शूटिंग के दौरान उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई के लिए उनके बीच आने का आग्रह अक्षय कुमार से किया था. जिसके बाद अक्षय कुमार ने खुद पुलिस कर्मियों के साथ वॉलीबॉल का मैच खेलने का प्रस्ताव रखा.

Film Actor Akshay Kumar
अक्षय कुमार की फिटनेस के कायल हुए लोग

अक्षय कुमार की टीम ने जीता मैच: देहरादून की पुलिस लाइन में अक्षय कुमार पहुंचे और उन्होंने एक शानदार खिलाड़ी की तरह अपनी फिटनेस से सभी को चौंकाया. मैच के दौरान बेहतरीन तरीके से खेलते हुए कई प्वाइंट भी बनाये. अक्षय कुमार की टीम के सामने अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा की टीम खेल रही थी, जिसे अक्षय कुमार की टीम ने शिकस्त दी. अक्षय कुमार स्मैसर के रोल में थे. जैसे ही रेजर उन्हें बॉल टॉस करता, अक्षय कुमार जोरदार स्मैस लगाते.
ये भी पढ़ें: नंगे पांव बाबा केदार के दर पर पहुंचे 'मिस्टर खिलाड़ी' अक्षय कुमार, सीएम धामी से भी मुलाकात

हाल ही में अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की थी. इस दौरान उत्तराखंड में फिल्म निर्माण को लेकर राज्य सरकार की तरफ से निर्माताओं और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को सहूलियत दिए जाने साथ ही इसे उत्तराखंड में प्रमोट किए जाने से जुड़ी बात हुई थी. इसके अलावा उत्तराखंड में फिल्म सिटी के लिए राज्य सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों पर भी बात की गई थी.

उत्तराखंड पुलिस के साथ अक्षय कुमार ने बॉलीबॉल मैच खेला

देहरादून (उत्तराखंड): बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार शुक्रवार को उत्तराखंड पुलिस के जवानों के बीच में रहे. इस दौरान अक्षय कुमार ने खुद पुलिस कर्मियों के साथ वॉलीबॉल खेलने का प्रस्ताव रखा. फिर देहरादून की पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के साथ उनका एक शानदार मैच दर्शकों के लिए यादगार बन गया.

Film Actor Akshay Kumar
उत्तराखंड पुलिस के साथ वॉलीबॉल खेलते अक्षय कुमार

शूटिंग के लिए उत्तराखंड आए हैं अक्षय कुमार: बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार इन दिनों उत्तराखंड में अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए हैं. पिछले दिनों बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के बाद उनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थी. दरअसल अक्षय कुमार देहरादून, हरिद्वार समेत पहाड़ की कुछ शानदार लोकेशन पर अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसी का फायदा उठाकर अक्षय कुमार राज्य के अलग-अलग जगहों पर जाकर प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त भी ले रहे हैं. अक्षय कुमार ने हाल ही में रुद्रप्रयाग पहुंचकर बाबा केदारनाथ के दर्शन भी किए थे. इस दौरान अक्षय कुमार एक भक्त के रूप में जयकारे लगाते हुए सुनाई दिए थे.

Film Actor Akshay Kumar
वॉलीबॉल मैच में प्वाइंट बनाने के बाद हाथ मिलाते अक्षय

अक्षय कुमार ने पुलिसकर्मियों के साथ खेला वॉलीबॉल: उधर अब देहरादून में अक्षय कुमार अपने चिर परिचित अंदाज में एक स्पोर्ट्स मैन के रूप में दिखाई दिए. आपको बता दें कि उत्तराखंड में अपनी अलग-अलग जगहों पर फिल्म की शूटिंग के दौरान उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई के लिए उनके बीच आने का आग्रह अक्षय कुमार से किया था. जिसके बाद अक्षय कुमार ने खुद पुलिस कर्मियों के साथ वॉलीबॉल का मैच खेलने का प्रस्ताव रखा.

Film Actor Akshay Kumar
अक्षय कुमार की फिटनेस के कायल हुए लोग

अक्षय कुमार की टीम ने जीता मैच: देहरादून की पुलिस लाइन में अक्षय कुमार पहुंचे और उन्होंने एक शानदार खिलाड़ी की तरह अपनी फिटनेस से सभी को चौंकाया. मैच के दौरान बेहतरीन तरीके से खेलते हुए कई प्वाइंट भी बनाये. अक्षय कुमार की टीम के सामने अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा की टीम खेल रही थी, जिसे अक्षय कुमार की टीम ने शिकस्त दी. अक्षय कुमार स्मैसर के रोल में थे. जैसे ही रेजर उन्हें बॉल टॉस करता, अक्षय कुमार जोरदार स्मैस लगाते.
ये भी पढ़ें: नंगे पांव बाबा केदार के दर पर पहुंचे 'मिस्टर खिलाड़ी' अक्षय कुमार, सीएम धामी से भी मुलाकात

हाल ही में अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की थी. इस दौरान उत्तराखंड में फिल्म निर्माण को लेकर राज्य सरकार की तरफ से निर्माताओं और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को सहूलियत दिए जाने साथ ही इसे उत्तराखंड में प्रमोट किए जाने से जुड़ी बात हुई थी. इसके अलावा उत्तराखंड में फिल्म सिटी के लिए राज्य सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों पर भी बात की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.