ETV Bharat / entertainment

'फाइटर' के सॉन्ग 'Ishq Jaisa Kuch' का टीजर आउट, ऋतिक-दीपिका की Hot कैमिस्ट्री देख फैंस बोले- फायर ब्रिगेड... - फाइटर सॉन्ग इश्क जैसा कुछ

Ishq Jaisa Kuch Teaser Out: अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' के पार्टी एंथम 'शेर खुल गए' के ​​बाद, मेकर्स दूसरा गाना 'इश्क जैसा कुछ' रिलीज करने के लिए तैयार हैं. जिसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ, इसमें ऋतिक-दीपिका की कैमिस्ट्री देखते ही बन रही है.

Fighter Song Ishq Jaisa Kuch
फाइटर सॉन्ग-इश्क जैसा कुछ
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 20, 2023, 8:43 PM IST

मुंबई: 'फाइटर' का दूसरा गाना, 'इश्क जैसा कुछ', 22 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. हाल ही में गाने का टीजर रिलीज हुआ है. जिसमें ऋतिक-दीपिका की कैमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है. टीजर देखने के बाद फैंस को पूरा सॉन्ग रिलीज होने का बेताबी से इंतजार है. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने 20 दिसंबर को 'इश्क जैसा कुछ' का टीजर शेयर किया. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,'होने लगा है.. इश्क जैसा कुछ! गाना शुक्रवार, 22 दिसंबर को रिलीज होगा'.

'इश्क जैसा कुछ' फिल्म का दूसरा गाना है, पहला गाना शेर खुल गए को विशाल और शेखर, बेनी दयाल और शिल्पा राव ने गाया है. विशाल और शेखर ने ट्रैक भी तैयार किया है. वीडियो में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को डांस फ्लोर पर जलवा बिखेरते देखा जा सकता है. वहीं दूसरा गाना 'इश्क जैसा कुछ' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ. इस में दीपिका-ऋतिक की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

सॉन्ग का टीजर रिलीज करते ही ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद, आयुष्मान खुराना समेत फैंस ने कमेंट सेक्शन तारीफों से भर दिया. एक फैन ने लिखा,'पानी में आग लगा दी'. वहीं एक ने लिखा,'फायर ब्रिगेड बुलाओ कोई'. इसके साथ ही जाह्नवी कपूर और शिल्पा राव ने भी ऋतिक-दीपिका की कैमिस्ट्री की तारीफ की.

'फाइटर' में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं. फिल्म में अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय और करण सिंह ग्रोवर भी हैं. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. 'पठान' के बाद दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म मेकर का यह दूसरा कोलेब है. इस बीच, ऋतिक और सिद्धार्थ ने पहले 'वॉर' और 'बैंग बैंग' में साथ काम किया था.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: 'फाइटर' का दूसरा गाना, 'इश्क जैसा कुछ', 22 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. हाल ही में गाने का टीजर रिलीज हुआ है. जिसमें ऋतिक-दीपिका की कैमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है. टीजर देखने के बाद फैंस को पूरा सॉन्ग रिलीज होने का बेताबी से इंतजार है. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने 20 दिसंबर को 'इश्क जैसा कुछ' का टीजर शेयर किया. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,'होने लगा है.. इश्क जैसा कुछ! गाना शुक्रवार, 22 दिसंबर को रिलीज होगा'.

'इश्क जैसा कुछ' फिल्म का दूसरा गाना है, पहला गाना शेर खुल गए को विशाल और शेखर, बेनी दयाल और शिल्पा राव ने गाया है. विशाल और शेखर ने ट्रैक भी तैयार किया है. वीडियो में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को डांस फ्लोर पर जलवा बिखेरते देखा जा सकता है. वहीं दूसरा गाना 'इश्क जैसा कुछ' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ. इस में दीपिका-ऋतिक की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

सॉन्ग का टीजर रिलीज करते ही ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद, आयुष्मान खुराना समेत फैंस ने कमेंट सेक्शन तारीफों से भर दिया. एक फैन ने लिखा,'पानी में आग लगा दी'. वहीं एक ने लिखा,'फायर ब्रिगेड बुलाओ कोई'. इसके साथ ही जाह्नवी कपूर और शिल्पा राव ने भी ऋतिक-दीपिका की कैमिस्ट्री की तारीफ की.

'फाइटर' में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं. फिल्म में अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय और करण सिंह ग्रोवर भी हैं. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. 'पठान' के बाद दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म मेकर का यह दूसरा कोलेब है. इस बीच, ऋतिक और सिद्धार्थ ने पहले 'वॉर' और 'बैंग बैंग' में साथ काम किया था.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.