मुंबई: हॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर रोहित बल को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उन्हें पहले से ही दिल की बीमारी है. उनको पिछले साल नवंबर में उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके लंबे समय के दोस्त अर्जुन रामपाल उनसे मिलने आए थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित बल वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और उनकी स्वास्थ्य स्थिति गंभीर है. रोहित को 13 साल पहले हार्ट अटैक आया, तब उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. शराब के दुरुपयोग सहित कई कारणों से उनकी स्वास्थ्य स्थिति अच्छी नहीं है.
रिपोर्ट के अनुसार, रोहित बल के एक करीबी दोस्त ने बताया, 'गुड्डा की हालत अच्छी नहीं है. उनकी हालत बहुत खराब है. वह नवंबर में लगभग मर चुका था. जब उसके दोस्त उसे अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों को उसके शरीर से शराब और नींद की गोलियां निकालनी पड़ीं.'
-
[INSTAGRAM]: @rohitbal_ Instagram post:
— sidharth malhotra fc (@dailys1dharthfc) January 20, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Sidharth Malhotra and Diana Penty in ROHITBAL Couture.... At the Blenders pride fashion tour in Mumbai pic.twitter.com/neqOebrpiJ
">[INSTAGRAM]: @rohitbal_ Instagram post:
— sidharth malhotra fc (@dailys1dharthfc) January 20, 2019
Sidharth Malhotra and Diana Penty in ROHITBAL Couture.... At the Blenders pride fashion tour in Mumbai pic.twitter.com/neqOebrpiJ[INSTAGRAM]: @rohitbal_ Instagram post:
— sidharth malhotra fc (@dailys1dharthfc) January 20, 2019
Sidharth Malhotra and Diana Penty in ROHITBAL Couture.... At the Blenders pride fashion tour in Mumbai pic.twitter.com/neqOebrpiJ
करीबी दोस्त ने बताया, 'मॉडल सूरज ढालिया ने तीन दिन पहले बल को हॉस्पिटल लेकर आए थे. उनका दिल बैठा जा रहा था. वह बेहोश था. उनके पेसमेकर ने सात झटके दिये. पहले उन्हें मूलचंद ले जाया गया. जब वहां उनकी हालत बिगड़ी तो उन्हें दिल्ली के मेदांता लाया गया.'
गुड्डा एक फाइटर है लेकिन उसकी बीमारी ने उस पर गहरा असर डाला है. बीते कुछ महीनों में वह काफी वीक हो गया है. हम उसके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. बता दें कि अपने शानदार डिजाइन और बी-टाउन सेलेब्स के लिए जाने जाने वाले, रोहित बल कश्मीर से हैं.वे भारत के सबसे फेमस फैशन डिजाइनरों में से एक हैं.