मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली फिल्ममेकर में से एक फरहान अख्तर की 'डॉन 3' में रणवीर सिंह लीड रोल प्ले करने जा रहे हैं. जिसको लेकर कुछ लोग इसे क्रिटीसाइज कर रहे हैं. फिल्म में रणवीर सिंह के किरदार को लेकर हो रही आलोचना पर फरहान अख्तर ने अपनी बात रखी है. फरहान अख्तर ने फैंस को यह विश्वास दिलाया है कि रणवीर इस रोल को बखूबी प्ले करेंगे.
क्रिटीसिज्म के बारे में बोलते हुए फरहान ने याद किया कि कैसे शाहरुख को भी इस तरह का क्रिटीसिज्म झेलना पड़ा था. जब उन्होंने अमिताभ की जगह फिल्म में लीड रोल प्ले किया था. अख्तर ने रणवीर के टैलेंट पर भरोसा दिखाते हुए कहा है कि वे एक बेहतरीन एक्टर हैं और फिल्म में वे अच्छा काम ही करेंगे.
एक इंटरव्यू में उन्होंने बात करते हुए कहा, 'रणवीर अद्भुत हैं, वह इस रोल के लिए परफेक्ट हैं. आप इमेजिन कर सकते हैं कि रणवीर एक्साइटेड भी हैं और घबराए हुए भी हैं. हमें ये बड़ी बात लग रही है लेकिन जब शाहरुख ने अमिताभ की जगह काम किया था तो सब यही कह रहे थे कि आप मिस्टर बच्चन की जगह कैसे ले सकते हैं.
फरहान ने यह कंफर्म किया कि 'डॉन 3' की शूटिंग 2025 से पहले शुरु नहीं होगी. अभी फाइनल कास्टिंग होना बाकी है. जब अख्तर से फिल्म की अनाउंसमेंट के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा वह चाहते थे कि फैंस को पता चले कि नया डॉन कौन है.