ETV Bharat / entertainment

Nitesh Pandey Death : 'ओम शांति ओम' एक्टर नितीश पांडे के निधन पर फराह खान ने जताया शोक, बोलीं- 'I am very shocked' - नितीश पांडे

Nitesh Pandey Death : मशहूर फिल्ममेकर फराह खान ने टीवी एक्टर नितीश पांडे के निधन पर गहरा शोक जताया है. फिल्ममेकर ने कहा है कि वह इस खबर से बेहद शॉक्ड हैं.

Nitesh Pandey Death
मशहूर फिल्ममेकर
author img

By

Published : May 25, 2023, 11:33 AM IST

Updated : May 25, 2023, 11:59 AM IST

मुंबई : टीवी के मशहूर एक्टर नितीश पांडे के निधन से उनके चाहनेवाले अभी तक सदमे में हैं. एक्टर का निधन मुंबई के इगतपुरी इलाके में सेट पर दिल का दौरा पड़ने से हुआ. एक्टर महज 51 साल के थे और अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुए थे. नितीश के निधन की खबर जैसे ही अभिनय जगत में फैली चारों ओर हाहाकर मच गया. नितीश को घर-घर पॉपुलर टीवी सीरियल 'अनुपमा' में धीरज कपूर के किरदार में देखा गया था.

वहीं, नितीश के निधन पर मशहूर फिल्ममेकर फराह खान ने भी शोक जताया है. गौरतलब है कि नितीश को फराह खान के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'ओम शांति ओम' में देखा गया था. नितीश ने इस फिल्म में शाहरुख खान के असिस्टेंट का किरदार निभाया था. फराह खान ने एक इंटरव्यू में नितीश के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि वह इस खबर से शॉक्ड हैं.

हमने मिलकर काम किया था- फराह खान

फराह बोलीं- मैं नितीश कुमार के निधन की खबर सुनकर बहुत शॉक्ड हूं, हमनें फिल्म ओम शांति ओम में साथ में काम किया था, हमारे साथ उनकी अच्छी यादें हैं, वह अपने नया और सुधार करने में विश्वास करते थे, सेट पर हमेशा एनर्जी से लबरेज रहते थे, उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं'.

सदमे में हैं एक्टर की पत्नी
बता दें, नितीश के साले ने बताया है कि नितीश के जाने के बाद से पूरे घर में दुखी का माहौल है और उनकी पत्नी अभी तक सदमें में हैं, हम पूरी तरह से टूट चुके हैं, नितीश बहुत अच्छे इंसान थे, मुझे नहीं लगता कि उनको कभी दिल से जुड़ी कोई बीमारी हो. बता दें, नितीश ने 25 सालों तक अभिनय की दुनिया में काम किया था और निधन वाले दिन भी शूटिंग सेट पर थे.

ये भी पढे़ं : Nitesh Pandey Death : टीवी एक्टर के निधन से 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली को लगा सदमा, बोलीं- सबकुछ उजड़ गया

मुंबई : टीवी के मशहूर एक्टर नितीश पांडे के निधन से उनके चाहनेवाले अभी तक सदमे में हैं. एक्टर का निधन मुंबई के इगतपुरी इलाके में सेट पर दिल का दौरा पड़ने से हुआ. एक्टर महज 51 साल के थे और अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुए थे. नितीश के निधन की खबर जैसे ही अभिनय जगत में फैली चारों ओर हाहाकर मच गया. नितीश को घर-घर पॉपुलर टीवी सीरियल 'अनुपमा' में धीरज कपूर के किरदार में देखा गया था.

वहीं, नितीश के निधन पर मशहूर फिल्ममेकर फराह खान ने भी शोक जताया है. गौरतलब है कि नितीश को फराह खान के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'ओम शांति ओम' में देखा गया था. नितीश ने इस फिल्म में शाहरुख खान के असिस्टेंट का किरदार निभाया था. फराह खान ने एक इंटरव्यू में नितीश के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि वह इस खबर से शॉक्ड हैं.

हमने मिलकर काम किया था- फराह खान

फराह बोलीं- मैं नितीश कुमार के निधन की खबर सुनकर बहुत शॉक्ड हूं, हमनें फिल्म ओम शांति ओम में साथ में काम किया था, हमारे साथ उनकी अच्छी यादें हैं, वह अपने नया और सुधार करने में विश्वास करते थे, सेट पर हमेशा एनर्जी से लबरेज रहते थे, उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं'.

सदमे में हैं एक्टर की पत्नी
बता दें, नितीश के साले ने बताया है कि नितीश के जाने के बाद से पूरे घर में दुखी का माहौल है और उनकी पत्नी अभी तक सदमें में हैं, हम पूरी तरह से टूट चुके हैं, नितीश बहुत अच्छे इंसान थे, मुझे नहीं लगता कि उनको कभी दिल से जुड़ी कोई बीमारी हो. बता दें, नितीश ने 25 सालों तक अभिनय की दुनिया में काम किया था और निधन वाले दिन भी शूटिंग सेट पर थे.

ये भी पढे़ं : Nitesh Pandey Death : टीवी एक्टर के निधन से 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली को लगा सदमा, बोलीं- सबकुछ उजड़ गया

Last Updated : May 25, 2023, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.