ETV Bharat / entertainment

SRK Fans: 'मन्नत' से शाहरुख खान ने लाडले अबराम संग कहा ईद मुबारक, पल में खिल उठे 'पठान' के फैंस के चेहरे - ईद मन्नत बंगला

SRK EID : शाहरुख खान के फैंस ईद के मौके पर 'मन्नत' के बाहर उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार खड़े थे और अब शाहरुख खान ने अपने फैंस को मन्नत से बाहर आकर अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है.

SRK Fans
शाहरुख खान
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 2:33 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 3:35 PM IST

मुंबई : आज देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड और साउथ के सितारों ने अपने फैंस को सुबह-सुबह ही उन्हें ईद की मुबारक बाद दे दी है. इसमें सलमान खान, अजय देवगन और साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर और महेश बाबू समेत कई स्टार्स शामिल हैं. अब ईद पर फैंस को किसी की अगर एक झलक का इंतजार है, तो वो है बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान. जी हां, शाहरुख खान ने अभी तक अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद नहीं दी थी. ऐसे में 'किंग खान' के बंगले मन्नत के बाहर उनके फैंस उनकी एक झलक का इंतजार कर रहे थे. अब शाहरुख खान अपने फैंस की भीड़ देखते हुए बालकनी में आए और फैंस को ईद मुबारक कहा.

पठान को देख खिल उठे फैंस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर फैंस कैसे किंग खान की बाट जोह रहे थे, लेकिन शाहरुख खान का ना तो सोशल मीडिया और ना ही मन्नत की बालकनी में अता-पता था.

शाहरुख खान के फैंस मन्नत के बाहर से तभी जाएंगे, जब वो अपने 'पठान' की एक झलक पा लेंगे. लेकिन शाहरुख खान ने फैंस को ज्यादा इंतजार ना करते हुए अपने फैंस को मन्नत की बालकनी में बेटे अबराम खान संग ईद की मुबारकबाद दी है. वहीं मन्नत पर पठान को देख फैंस के चेहरे एकदम से खिल उठे हैं.

शाहरुख खान कहां थे बिजी?

बता दें, बीते दिनों दिवंगत फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा के निधन से फिल्म जगत सूना पड़ा है. यहां, बॉलीवुड गलियारे से भी स्टार शोक मनाने पहुचे थे और शाहरुख खान भी अपने बेटे आर्यन खान संग यहां शरीक हुए थे, इसके बाद से शाहरुख खान कहीं नजर नहीं आए. ना तो एक्टर ट्विटर पर थे और ना ही इंस्टाग्राम पर. बता दें, ट्विटर पर ब्लू टिक गंवाने स्टार्स में शाहरुख खान का भी नाम शामिल है.

ये भी पढे़ं : Pamela Chopra Death : शाहरुख खान, करण जौहर और विक्की पत्नी कैटरीना संग पामेला चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे, VIDEO

मुंबई : आज देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर बॉलीवुड और साउथ के सितारों ने अपने फैंस को सुबह-सुबह ही उन्हें ईद की मुबारक बाद दे दी है. इसमें सलमान खान, अजय देवगन और साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर और महेश बाबू समेत कई स्टार्स शामिल हैं. अब ईद पर फैंस को किसी की अगर एक झलक का इंतजार है, तो वो है बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान. जी हां, शाहरुख खान ने अभी तक अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद नहीं दी थी. ऐसे में 'किंग खान' के बंगले मन्नत के बाहर उनके फैंस उनकी एक झलक का इंतजार कर रहे थे. अब शाहरुख खान अपने फैंस की भीड़ देखते हुए बालकनी में आए और फैंस को ईद मुबारक कहा.

पठान को देख खिल उठे फैंस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर फैंस कैसे किंग खान की बाट जोह रहे थे, लेकिन शाहरुख खान का ना तो सोशल मीडिया और ना ही मन्नत की बालकनी में अता-पता था.

शाहरुख खान के फैंस मन्नत के बाहर से तभी जाएंगे, जब वो अपने 'पठान' की एक झलक पा लेंगे. लेकिन शाहरुख खान ने फैंस को ज्यादा इंतजार ना करते हुए अपने फैंस को मन्नत की बालकनी में बेटे अबराम खान संग ईद की मुबारकबाद दी है. वहीं मन्नत पर पठान को देख फैंस के चेहरे एकदम से खिल उठे हैं.

शाहरुख खान कहां थे बिजी?

बता दें, बीते दिनों दिवंगत फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा के निधन से फिल्म जगत सूना पड़ा है. यहां, बॉलीवुड गलियारे से भी स्टार शोक मनाने पहुचे थे और शाहरुख खान भी अपने बेटे आर्यन खान संग यहां शरीक हुए थे, इसके बाद से शाहरुख खान कहीं नजर नहीं आए. ना तो एक्टर ट्विटर पर थे और ना ही इंस्टाग्राम पर. बता दें, ट्विटर पर ब्लू टिक गंवाने स्टार्स में शाहरुख खान का भी नाम शामिल है.

ये भी पढे़ं : Pamela Chopra Death : शाहरुख खान, करण जौहर और विक्की पत्नी कैटरीना संग पामेला चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे, VIDEO

Last Updated : Apr 22, 2023, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.