ETV Bharat / entertainment

SRK Fans : बॉलीवुड में 'पठान' के 31 साल पूरे होने का फैंस ने मनाया जश्न, कहीं बंटी बिरयानी तो यहां बांट रहे पैसा - शाहरुख खान के फैंस

SRK Fans : शाहरुख खान के बॉलीवुड में 31 साल पूरे होने पर उनके फैंस के बीच अलग ही जश्न का माहौल है. इस माैके पर किंग खान के फैंस जरूरतमंदों को मुफ्त में खाना खिला रहे हैं. जानिए कहां?

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 1:02 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 1:39 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान ने बीती 25 जून को बॉलीवुड में अपने 31 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर शाहरुख खान ने ट्विटर पर आकर अपने फैंस संग जमकर बात की थी. इतना ही नहीं अपने #AskSRK ट्विटर सेशन पर शाहरुख खान ने अपने फैंस के अजीबो-गरीब सवालों का भी जवाब दिया था. अब शाहरुख के हिंदी सिनेमा 31 साल पूरे होने पर उनके फैंस जमकर जश्न मना रहे हैं. इस खास मौके पर किंग खान के फैंस जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में खाना खिला रहे हैं. अब शाहरुख के फैंस का लोगों का खाना खिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कहां बटी चिकन बिरयानी?

बता दें, शाहरुख खान के फैंस देश के कोने-कोने में फैले हुए हैं. यहां, शाहरुख खान के बॉलीवुड में 31 साल पूरे होने पर दक्षिण राज्य आंध्र प्रदेश के वारंगल जिले में शाहरुख खान के फैंस ने जरूरतमंद लोगों को चिकन बिरयानी बांटी की गई है.

वहीं, मुंबई में शाहरुख खान के आलीशान बंगले मन्नत के सामने फैंस ने इकट्ठा होकर शाहरुख खान के 31 साल के फिल्मी करियर का जश्न मनाया और शाहरुख के लिए किंग साइज सेलिब्रेशन किया. इतना ही नहीं, शाहरुख के लिए फैंस के लिए दिवानगी इस कदर हावी है कि उन्होंने किंग खान की अगली फिल्म जवान का जिक्र कर शानदार केक काटा.

बच्चों को दी स्टेशनरी किट्स और फानेंशियल सपोर्ट

इधर, शाहरुख खान के बर्थ प्लेस दिल्ली में भी उनके फैंस ने बता दिया है कि वो भी किंग खान के डाई हार्ड फैंस हैं. यहां, शिक्षालय से मल्टी टैलेंटेड बच्चों ने शाहरुख खान के लिए गाना गाया, पेटिंग्स दिखाईं और लाइव नुक्कड़ नाटक किए, इतना ही नहीं बच्चों को स्टेशनरी किट्स, फूड पैकेट्स और उन्हें फानेंशियल सपोर्ट किया गया.

वहीं, महाराष्ट्र के संगली में शाहरुख खान के बॉलीवुड में 31 साल पूरे होने का जश्न कुछ इस तरह मनाया गया कि यहां लोगों को फ्री में खाना और पानी पिलाया गया.

ये भी पढे़ं : Vicky Kaushal : शाहरुख-कैटरीना की 'जब तक है जान' में इस रोल के लिए विक्की कौशल ने दिया था ऑडिशन, ऐसे हुआ खुलासा

मुंबई : बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान ने बीती 25 जून को बॉलीवुड में अपने 31 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर शाहरुख खान ने ट्विटर पर आकर अपने फैंस संग जमकर बात की थी. इतना ही नहीं अपने #AskSRK ट्विटर सेशन पर शाहरुख खान ने अपने फैंस के अजीबो-गरीब सवालों का भी जवाब दिया था. अब शाहरुख के हिंदी सिनेमा 31 साल पूरे होने पर उनके फैंस जमकर जश्न मना रहे हैं. इस खास मौके पर किंग खान के फैंस जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में खाना खिला रहे हैं. अब शाहरुख के फैंस का लोगों का खाना खिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कहां बटी चिकन बिरयानी?

बता दें, शाहरुख खान के फैंस देश के कोने-कोने में फैले हुए हैं. यहां, शाहरुख खान के बॉलीवुड में 31 साल पूरे होने पर दक्षिण राज्य आंध्र प्रदेश के वारंगल जिले में शाहरुख खान के फैंस ने जरूरतमंद लोगों को चिकन बिरयानी बांटी की गई है.

वहीं, मुंबई में शाहरुख खान के आलीशान बंगले मन्नत के सामने फैंस ने इकट्ठा होकर शाहरुख खान के 31 साल के फिल्मी करियर का जश्न मनाया और शाहरुख के लिए किंग साइज सेलिब्रेशन किया. इतना ही नहीं, शाहरुख के लिए फैंस के लिए दिवानगी इस कदर हावी है कि उन्होंने किंग खान की अगली फिल्म जवान का जिक्र कर शानदार केक काटा.

बच्चों को दी स्टेशनरी किट्स और फानेंशियल सपोर्ट

इधर, शाहरुख खान के बर्थ प्लेस दिल्ली में भी उनके फैंस ने बता दिया है कि वो भी किंग खान के डाई हार्ड फैंस हैं. यहां, शिक्षालय से मल्टी टैलेंटेड बच्चों ने शाहरुख खान के लिए गाना गाया, पेटिंग्स दिखाईं और लाइव नुक्कड़ नाटक किए, इतना ही नहीं बच्चों को स्टेशनरी किट्स, फूड पैकेट्स और उन्हें फानेंशियल सपोर्ट किया गया.

वहीं, महाराष्ट्र के संगली में शाहरुख खान के बॉलीवुड में 31 साल पूरे होने का जश्न कुछ इस तरह मनाया गया कि यहां लोगों को फ्री में खाना और पानी पिलाया गया.

ये भी पढे़ं : Vicky Kaushal : शाहरुख-कैटरीना की 'जब तक है जान' में इस रोल के लिए विक्की कौशल ने दिया था ऑडिशन, ऐसे हुआ खुलासा

Last Updated : Jun 26, 2023, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.