ETV Bharat / entertainment

AskSRK : फैन ने पूछा, 'अगर 15 मिनट में गौरी भाभी घर का काम खत्म करने को दे तो, 'पठान' ने दिया ये जवाब - बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख

AskSRK : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अब हिंदी सिनेमा के 'पठान' बन चुके हैं. और एक बार फिर वह ट्विटर पर अपने फैंस के साथ जुड़ने के लिए लाइव आए. जहां फैंस ने एक्टर से अजीबोगरीब सवाल किए.

Ask SRK
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख आए ट्वीटर पर आए लाइव
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 5:32 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 6:06 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान इन दिनों बेहद खुश हैं. हाल ही में उनकी 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म 'पठान' टीवी पर प्रसारित हो गई है. इसके चलते शाहरुख खान ने मन्नत से फैंस का शुक्रिया अदा अपने सिग्नेचर स्टेप्स किया था. अब शाहरुख खान अपने फैंस से जुड़ने के लिए एक बार फिर सोशल मीडिया पर आए हैं. शाहरुख खान अपने Ask SRK सेशन में ट्विटर पर फैंस से बात करने और उनके सवालों का जवाब देने आए हैं. यहां फैंस भी किंग खान से अजीबोगरीब सवाल कर उनके सिर का दर्द बन रहे हैं. वहीं, शाहरुख खान बड़ी शालीनता से अपने फैंस को हर सवाल का उचित जवाब दे रहे हैं.

  • Need to go now have lots of meetings pending. Have to organise the minutes of the meeting and do some research….Naah just messing with you all. Just going and sitting with my daughter Suhana now. Love u all have a good life. Thanks for #AskSRK

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्विटर पर #AskSRK सेशन में एक यूजर ने पूछा, 'आप ट्विटर पर 15 मिनट का टाइम देते हैं क्या 15 मिनट के बाद आप गौरी भाभी के कहने पर घर का काम करने जाते हैं.?' इस पर शाहरुख खान के जवाब देते हुए लिखा, 'बेटा अपनी कहानी हमें मत सुना..जा जाकर घर की सफाई कर.' वहीं एक यूजर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनकी बिल्ली शाहरुख के गाने 'झूमें जो पठान' का वीडियो देख रही है, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'सर मुझे लगता है कि मेरी बिल्ली आपको बहुत पसंद करती है'. इस पर शाहरुख ने जवाब दिया,' आपकी बिल्ली को मेरा प्यार..बस कुथ डॉग्स चाहिये जो मेरी फिल्मों को पसंद करने लगे तो मेरी लाइफ सेट हो जाए.'

एक फैन ने पूछा, 'आपके पास ऐसा क्या स्पेशल है जो बाकी एक्टर्स के पास नहीं है.' इस पर SRK ने बड़े ही मजेदार तरीके से जवाब दिया,' मेरे पास DDLJ है, KKHH है 'पठान' है, चलो अब ये शो ऑफ बंद करने की जरुरत है.'

  • Mere paas DDLJ hai….KKHH hai, Devdas hai Swades hai Chak se India hai…Pathan hai…Om Shanti Om hai….ohh need to stop showing off!! Ha ha https://t.co/FE7JRfjHJB

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan: 'पठान' के टीवी प्रीमियर पर फैंस ने मन्नत के बाहर लगाई भीड़, बालकनी में 'झूमे जो पठान...' पर थिरके बादशाह

मुंबई : बॉलीवुड के 'पठान' शाहरुख खान इन दिनों बेहद खुश हैं. हाल ही में उनकी 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म 'पठान' टीवी पर प्रसारित हो गई है. इसके चलते शाहरुख खान ने मन्नत से फैंस का शुक्रिया अदा अपने सिग्नेचर स्टेप्स किया था. अब शाहरुख खान अपने फैंस से जुड़ने के लिए एक बार फिर सोशल मीडिया पर आए हैं. शाहरुख खान अपने Ask SRK सेशन में ट्विटर पर फैंस से बात करने और उनके सवालों का जवाब देने आए हैं. यहां फैंस भी किंग खान से अजीबोगरीब सवाल कर उनके सिर का दर्द बन रहे हैं. वहीं, शाहरुख खान बड़ी शालीनता से अपने फैंस को हर सवाल का उचित जवाब दे रहे हैं.

  • Need to go now have lots of meetings pending. Have to organise the minutes of the meeting and do some research….Naah just messing with you all. Just going and sitting with my daughter Suhana now. Love u all have a good life. Thanks for #AskSRK

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्विटर पर #AskSRK सेशन में एक यूजर ने पूछा, 'आप ट्विटर पर 15 मिनट का टाइम देते हैं क्या 15 मिनट के बाद आप गौरी भाभी के कहने पर घर का काम करने जाते हैं.?' इस पर शाहरुख खान के जवाब देते हुए लिखा, 'बेटा अपनी कहानी हमें मत सुना..जा जाकर घर की सफाई कर.' वहीं एक यूजर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनकी बिल्ली शाहरुख के गाने 'झूमें जो पठान' का वीडियो देख रही है, जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'सर मुझे लगता है कि मेरी बिल्ली आपको बहुत पसंद करती है'. इस पर शाहरुख ने जवाब दिया,' आपकी बिल्ली को मेरा प्यार..बस कुथ डॉग्स चाहिये जो मेरी फिल्मों को पसंद करने लगे तो मेरी लाइफ सेट हो जाए.'

एक फैन ने पूछा, 'आपके पास ऐसा क्या स्पेशल है जो बाकी एक्टर्स के पास नहीं है.' इस पर SRK ने बड़े ही मजेदार तरीके से जवाब दिया,' मेरे पास DDLJ है, KKHH है 'पठान' है, चलो अब ये शो ऑफ बंद करने की जरुरत है.'

  • Mere paas DDLJ hai….KKHH hai, Devdas hai Swades hai Chak se India hai…Pathan hai…Om Shanti Om hai….ohh need to stop showing off!! Ha ha https://t.co/FE7JRfjHJB

    — Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan: 'पठान' के टीवी प्रीमियर पर फैंस ने मन्नत के बाहर लगाई भीड़, बालकनी में 'झूमे जो पठान...' पर थिरके बादशाह
Last Updated : Jun 12, 2023, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.