ETV Bharat / entertainment

Faisal Shaikh Umrah : शाहरुख खान के बाद मक्का पहुंचा ये एक्टर, माता-पिता को कराया उमराह

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान की रिलीज (25 जनवरी) से पहले मक्का में उमराह करने की तस्वीर सामने आई थी. शाहरुख खान के बाद 'खतरों के खिलाड़ी-12' और 'झलक दिखला जा-10' से पहचान बनाने वाले मिस्टर फैजू उर्फ फैजल शेख ने अपनी फैमिली को उमराह कराया है.

Faisal Shaikh family
फैमिली के साथ फैजल शेख
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 3:10 PM IST

मुंबई: सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैजू उर्फ फैजल शेख आज अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 12 में जबरदस्त स्टंट दिखाने के बाद फैजू ने रियालिटी शो 'झलक दिखला जा-10' में अपने दमदार डांस से सभी जजों का दिल जीता था. छोटे पर्दे पर फैजल ने कमाल का प्रदर्शन किया, जिसके कारण उनकी फैन फॉलोइंग और भी ज्यादा बढ़ गई है. तमाम ऊंचाइयों को छूने के बाद फैजल ने अपनी फैमिली को मक्का (सऊदी अरब) ले जाकर उमराह कराया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

फैजल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर उमराह की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. मिस्टर फैजू ने अपने पोस्ट में अपनी फैमिली के साथ पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, 'हमारा पहला उमरा एक साथ, अल्लाह हमारी दुआ कुबूल फरमाए और हमें नेक राह दिखाए.

वहीं, फैजल ने एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'और फिर कुछ यूं हुआ के मेरे आका ने मुझे मदीना बुलाया लिया.' फैजल के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने फैजल के लिए दुआ करते हुए पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'हम प्रार्थना करते हैं कि आप अल्लाह के पास इतने सुंदर तरीके से लौटें कि आप फिर कभी मुड़ने के बारे में न सोचें.'

बता दें कि सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैजू से पहले बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने उमरा किया था. इसके अलावा सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी, सना खान, गौहर खान जैसे कई सेलेब्स उमराह कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान से लेकर अली फजल समेत ये सेलेब्स इस साल कर चुके हैं हज और उमराह

मुंबई: सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैजू उर्फ फैजल शेख आज अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 12 में जबरदस्त स्टंट दिखाने के बाद फैजू ने रियालिटी शो 'झलक दिखला जा-10' में अपने दमदार डांस से सभी जजों का दिल जीता था. छोटे पर्दे पर फैजल ने कमाल का प्रदर्शन किया, जिसके कारण उनकी फैन फॉलोइंग और भी ज्यादा बढ़ गई है. तमाम ऊंचाइयों को छूने के बाद फैजल ने अपनी फैमिली को मक्का (सऊदी अरब) ले जाकर उमराह कराया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

फैजल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर उमराह की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. मिस्टर फैजू ने अपने पोस्ट में अपनी फैमिली के साथ पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, 'हमारा पहला उमरा एक साथ, अल्लाह हमारी दुआ कुबूल फरमाए और हमें नेक राह दिखाए.

वहीं, फैजल ने एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'और फिर कुछ यूं हुआ के मेरे आका ने मुझे मदीना बुलाया लिया.' फैजल के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने फैजल के लिए दुआ करते हुए पोस्ट के कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'हम प्रार्थना करते हैं कि आप अल्लाह के पास इतने सुंदर तरीके से लौटें कि आप फिर कभी मुड़ने के बारे में न सोचें.'

बता दें कि सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैजू से पहले बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने उमरा किया था. इसके अलावा सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी, सना खान, गौहर खान जैसे कई सेलेब्स उमराह कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान से लेकर अली फजल समेत ये सेलेब्स इस साल कर चुके हैं हज और उमराह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.