हैदराबाद: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार फहाद फासिल 8 अगस्त को अपना 40वां बर्थडे मना रहे हैं. फहाद को फिल्म 'पुष्पा-द राइज' से पहचान मिली थी. जन्मदिन के मौके पर फहाद ने पत्नी नजरिया नाजिम संग केक काटा. केक काटने की तस्वीरें फहाद ने सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा की हैं.
फहाद ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें वह साधारण लुक में दिख रहे हैं और साथ में उनकी पत्नी नजरिया खड़ी हैं. नजरिया ने डेनिम और ब्लैक शर्ट पहनी हुई हैं और वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
एक तस्वीर में दोनों काफी करीब हैं और मिलकर केक काट रहे हैं. नजरिया नाजिम खुद मलयालम एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर हैं. बता दें, केरल के आलप्पुषा में जन्में फहाद फासिल को फिल्म 'पुष्पा- द राइज' में आईपीएस अधिकारी भंवर सिंह शेखावत के किरदार से बड़ी पहचान मिली है.
फहाद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'कायथुम दुरथ' (2002) से की थी, जिसका निर्देशन उनके पिता ने किया था. फहाद की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी फ्लॉप हुई और उन्होंने एक्टिंग छोड़ अमेरिका चले गए.
वहां, वह अपनी आगे की पढ़ाई कर रहे थे और फिल्में भी देखा करते थे. एक दिन उन्होंने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान की फिल्म 'यूं होता तो क्या होता' देखी. और वह इरफान की एक्टिंग से इतने प्रभावित हुए की उन्होंने इरफान खान की सभी फिल्में खंगाली और उन्हें देखना शुरू किया.
इसके बाद फहाद ने अमेरिका में अपना बोरिया-बिस्तर बांधा और घर वापस आकर फिल्में करने लगे. बता दें, फहाद अब तक करियर में तकरीबन 50 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. साल 2018 में एक्टर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड हासिल हुआ.
ये भी पढे़ं : Fahadh Faasil Birthday: फहाद फासिल समेत हीरो पर भारी पड़ते हैं साउथ के ये 5 विलेन