मुंबई : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपनी डेब्यू वेब-सीरीज 'स्टारडम' की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस सीरीज की कहानी को खुद आर्यन खान ने लिखा है. आर्यन खान ने सोशल मीडिया पर आकर अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बहुत पहले ही जानकारी दी थी. इस बात से यह साबित हो गया था कि आर्यन खान पर्दे के सामने नहीं बल्कि पीछे रहकर काम करेंगे. अब आर्यन खान डेब्यू सीरीज 'स्टारडम' को लेकर कहा जा रहा है कि अब इससे आर्यन खान के स्टार पिता शाहरुख खान और एक्टर रणवीर सिंह का नाम जुड़ गया है.
सीरीज में दोनों के अहम रोल में देखा जाएगा. इस सीरीज से दोनों के रोल से भी पर्दा उठ गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुईं खबरों से पता चला है कि शाहरुख खान और रणवीर सिंह स्टार किड आर्यन खान की डेब्यू सीरीज स्टारडम में कैमियो करते नजर आएंगे, लेकिन इसपर अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
आर्यन खान का वर्कफ्रंट
बता दें, शाहरुख खान 25 वर्षीय बड़े बेटे आर्यन खान के करियर पर ध्यान दे रहे हैं. हाल ही में आर्यन खान ने अपना स्ट्रीटवियर ब्रांड लॉन्च किया था और इससे पहले वह एक वाइन शॉप खोलने को लेकर भी चर्चा में आए थे. इसके अलावा आर्यन खान बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर और राइटर अपना टैलेंट दिखाएंगे. वहीं, शाहरुख की पत्नी ने हाल ही में अपनी बुक 'माय लाइफ इन डिजाइन' लॉन्च की है, जिसमें वह अपने होम इंटीरियर एक्सपीरियंस को लोगों के साथ शेयर कर रही हैं.
ये भी पढे़ं : Gauri Khan : बुक लॉन्च के बाद गौरी खान ने पति शाहरुख संग शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, बोलीं- थैंक्यू यू मेरी...