मुंबई : सलमान खान स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म के प्रमोशन के लिए 'भाईजान' कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फैंस को फिल्म की रिलीज डेट याद दिलाने के लिए सलमान खान सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर रहे हैं. शनिवार देर रात सलमान खान ने अपनी एक और तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर फैंस उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाई.
बॉलीवुड के 'दबंग' सुपरस्टार अपने फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं. इन दिनों वह सोशल मीडिया पर जिम से कई सारी तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा कर रहे हैं. बीते शनिवार को 'भाईजान' ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी फिटनेस की एक तस्वीर अपलोड की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने अपने अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट 'KBKJ 21 अप्रैल' लिखा है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
तस्वीर में 'भाईजान' पसीने से पूरी भीगे हुए नजर आए रहे हैं. पसीने के कारण उनकी टी-शर्ट बॉडी से पूरी तरह चिपक गई है, जिससे उनके एब्स साफ-साफ नजर आ रहे हैं. सलमान खान ने अपने उभरे हुए सिक्स पैक एब्स संग फ्लॉन्ट करते हुए पोज दिए हैं. सलमान खान के सिक्स पैक देख फैंस खुद को कमेंट्स करने से रोक नहीं पाए और कमेंट बॉक्स को फायर और लाल दिल वाले इमोजी से भर है. वहीं, सलमान खान के इस पोस्ट पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंस संगीता बिजलानी का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने कमेंट बॉक्स में फायर वाले इमोजी के साथ लिखा है, 'सिक्स पैक से मार ही डालेंगे.'
पोस्ट पर आए ताबड़तोड़ रिएक्शन्स
सलमान के इस पोस्ट एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, 'कोई भी आपके स्तर का मुकाबला नहीं कर सकता. आप कुछ अलग हैं सर. आप एक पूरी पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा हैं. मैंने अब तक आपकी किसी भी तस्वीर पर टिप्पणी नहीं की है. मैं आपका साइलेंट फैन हूं. लेकिन मुझे लगा मुझे अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहिए. आप इतने सारे लोगों को प्रेरित करते हैं. उस आदमी को ढेर सारा प्यार और सम्मान जिसकी मैं बचपन से प्रशंसा करता हूं और आप हमेशा मेरी प्रेरणा बने रहेंगे. मैं आपको किसी दिन सामने देखने की उम्मीद करता हूं. शायद यह मेरे लिए एक सपना है. लेकिन मैं उस उम्मीद को नहीं छोड़ूंगा. मैं आपसे बहुत दूर उस भीड़ में रहूंगा और बस आपको देखना चाहता हूं जो मेरे लिए काफी होगा.' एक फैन ने कमेंट किया है, 'भाई देश के सबसे बड़े फिटनेस आइकन हैं.' एक दूसरे फैन ने लिखा है, 'भाई की झलक सबसे अलग.'
सलमान खान का वर्क फ्रंट
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में तहलका मचाने उतरेगी. इस फिल्म के बाद वह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की अगली बड़ी फिल्म 'टाइगर-3' में दिखाई देंगे, जहां वह अविनाश राठौर की भूमिका निभाएंगे. कैटरीना कैफ 'जोया' की भूमिका को फिर से दोहराती नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है. इसके अलावा 'भाईजान' वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़े प्रोजेक्ट का भी हिस्सा होंगे, जिसका शीर्षक अभी तक अस्थायी रूप से 'टाइगर बनाम पठान' है, जहां वह शाहरुख खान संग स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे.
यह भी पढ़ें : Salman Khan : सलमान ने जिम से शेयर की तस्वीरें, लिखा 'लव हेटिंग लेग्स डे', जानिए इस पर क्या बोले फैंस