ETV Bharat / entertainment

Evelyn Sharma Pregnant : फर्स्ट डिलीवरी के 1 साल बाद फिर प्रेग्नेंट हुई रणबीर कपूर की ये एक्ट्रेस, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप - एवलिन शर्मा प्रेग्नेंट

Evelyn Sharma Pregnant : बीते साल अपनी पहली संतान को जन्म देने के बाद एक्ट्रेस एवलिन शर्मा फिर मां बनने जा रही हैं. उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर फैंस को गुडन्यूज दी है.

Evelyn Sharma Pregnant
एवलिन शर्मा
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 4:38 PM IST

मुंबई : बीता साल 2022 भले ही बॉलीवुड फिल्मों के लिए काल साबित हुआ हो, लेकिन इस काल में कई स्टार्स के यहां शादी की शहनाई बजी और कईयों के घर किलकारी गूंजी थी. अब नए साल 2023 के पहले ही महीने में बॉलीवुड से फिर एक गुडन्यूज आ रही है. दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा एक बार फिर मां बनने जा रही हैं. जी हां, एवलिन ने सोशल मीडिया पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर फैंस को दोबारा गुडन्यूज दी है. बता दें, एवलिन बीते साल फरवरी (2022) में मां बनी थीं.

एवलिन की खुशी का नहीं ठिकाना

एवलिन ने अपने गुडन्यूज पोस्ट में अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह काले रंग की स्पोर्ट्स ब्रा में दिख रही हैं. इन तस्वीरों में एवलिन अपने दूसरे बच्चे का बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. इन तस्वीरों में बयां ना करने वाली स्माइल एवलिन के चेहरे पर साफ दिख रही है. इन तस्वीरों में एवलिन के चेहरे पर ग्लो भी है. इन यादगार और खूबसूरत तस्वीरों को शेयर कर एवलिन ने लिखा है, 'तुम्हें अपनी गोद में लेने का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है, दूसरा बेबी आ रहा है'.

सेलेब्स और फैंस दे रहे खूब बधाई

जैसे ही एवलिन ने यह गुडन्यूज अपने फैंस को सुनाई तो उनको बधाईयों का तांता लग गया. एवलिन के फैंस उन्हें भर-भरकर प्यार और बधाई कमेंट्स बॉक्स में भेज रहे हैं. एवलिन के गुडन्यूज पोस्ट पर एक्ट्रेस लिसा हेडन ने लिखा है, बधाई हो एवलिन, बहुत प्यारी गुडन्यूज'. एक्टर नील नितिन मुकेश लिखते हैं, 'मेरे प्रिय बधाई हो, बहुत प्यारी और अच्छी गुडन्यूज देने के लिए'. दो बच्चों की मां एक्ट्रेस नेहा धूपिया और एली अवराम समेत कई सेलेब्स ने उन्हें इस गुडन्यूज के लिए बधाई दी है.

एवलिन शर्मा का वर्कफ्रंट

जर्मन मॉडल एवलिन शर्मा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. एवलिन को बड़ी पहचान रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर हिट फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' से मिली. इस फिल्म में वह रणबीर कपूर संग क्यूट सीन करते नजर आई थीं. इसके अलावा वह फिल्म 'सिडनी विद लव', 'मैं तेरा हीरो', 'नौटंकी साला', 'कुछ-कुछ लोचा है' में नजर आईं.

ये भी पढे़ं : Monalisa Vikrant Wedding Anniversary: पति बिना शादी की सालगिरह मना रहीं मोनालिसा, उनकी याद में शेयर किया रोमांटिक वीडियो

मुंबई : बीता साल 2022 भले ही बॉलीवुड फिल्मों के लिए काल साबित हुआ हो, लेकिन इस काल में कई स्टार्स के यहां शादी की शहनाई बजी और कईयों के घर किलकारी गूंजी थी. अब नए साल 2023 के पहले ही महीने में बॉलीवुड से फिर एक गुडन्यूज आ रही है. दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा एक बार फिर मां बनने जा रही हैं. जी हां, एवलिन ने सोशल मीडिया पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर फैंस को दोबारा गुडन्यूज दी है. बता दें, एवलिन बीते साल फरवरी (2022) में मां बनी थीं.

एवलिन की खुशी का नहीं ठिकाना

एवलिन ने अपने गुडन्यूज पोस्ट में अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह काले रंग की स्पोर्ट्स ब्रा में दिख रही हैं. इन तस्वीरों में एवलिन अपने दूसरे बच्चे का बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. इन तस्वीरों में बयां ना करने वाली स्माइल एवलिन के चेहरे पर साफ दिख रही है. इन तस्वीरों में एवलिन के चेहरे पर ग्लो भी है. इन यादगार और खूबसूरत तस्वीरों को शेयर कर एवलिन ने लिखा है, 'तुम्हें अपनी गोद में लेने का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है, दूसरा बेबी आ रहा है'.

सेलेब्स और फैंस दे रहे खूब बधाई

जैसे ही एवलिन ने यह गुडन्यूज अपने फैंस को सुनाई तो उनको बधाईयों का तांता लग गया. एवलिन के फैंस उन्हें भर-भरकर प्यार और बधाई कमेंट्स बॉक्स में भेज रहे हैं. एवलिन के गुडन्यूज पोस्ट पर एक्ट्रेस लिसा हेडन ने लिखा है, बधाई हो एवलिन, बहुत प्यारी गुडन्यूज'. एक्टर नील नितिन मुकेश लिखते हैं, 'मेरे प्रिय बधाई हो, बहुत प्यारी और अच्छी गुडन्यूज देने के लिए'. दो बच्चों की मां एक्ट्रेस नेहा धूपिया और एली अवराम समेत कई सेलेब्स ने उन्हें इस गुडन्यूज के लिए बधाई दी है.

एवलिन शर्मा का वर्कफ्रंट

जर्मन मॉडल एवलिन शर्मा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. एवलिन को बड़ी पहचान रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर हिट फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' से मिली. इस फिल्म में वह रणबीर कपूर संग क्यूट सीन करते नजर आई थीं. इसके अलावा वह फिल्म 'सिडनी विद लव', 'मैं तेरा हीरो', 'नौटंकी साला', 'कुछ-कुछ लोचा है' में नजर आईं.

ये भी पढे़ं : Monalisa Vikrant Wedding Anniversary: पति बिना शादी की सालगिरह मना रहीं मोनालिसा, उनकी याद में शेयर किया रोमांटिक वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.