मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी की रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना स्टारर हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' जमकर धमाल मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का शानदार परफॉर्मेंस जारी है. फिल्म में बॉबी देओल का विलेन लुक लाइम लाइट में छा गया है. फिल्म में बॉबी देओल पर फिल्माया गया गाना 'जमाल कुडू' का जबरदस्त क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है. इस बीच ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 'जमाल कुडू' पर डांस करती नजर रही हैं.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर डांस का वीडियो शयर कर ईशा देओल ने भाई को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा 'डांस रिहर्सल क्योंकि यह शो का समय है और आप लोग अनुमान लगाना? मैं अपने किस गाने पर हुक स्टेप्स के साथ डांस कर रही हूं? इसके साथ ही इमोजीज में संकेत देते हुए उन्होंने डाला आग, दिल, मिर्च, समय, शैंपेन की बोतल और आतिशबाजी. इसके साथ ही ईशा ने आगे लिखा बॉबी देओल आप बेस्ट हैं. वीडियो में ईशा क्रॉप टॉप और डेनिम पैंट पहने नजर आ रही हैं और उनके साथ उनका ग्रुप भी है.
क्या है जमाल कुडू का इतिहास?
आगे बता दें कि रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल में विलेन का रोल प्ले कर रहे बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग जमाल कुडू कमाल का है और यह आज के समय में हर किसी की जुबान पर छाया हुआ है. ऐसे में यदि आपको नहीं पता है कि जमाल कुडू का क्या मतलब होता है तो हम बता दें कि यह सन 1950 में इस गाने को खाराजेमी गर्ल्स हाई स्कूल के शिराजी बैंड ने गाया था. इसके बाद यह ईरानी शादियों में बजाया जाने लगा. जानकारी के अनुसार इस गाने को एक ईरानी कवि बिजन समंदर की कविता से लिया गया था.