ETV Bharat / entertainment

Esha Deol : किक-बॉक्सिंग ने मुझे 'हंटर' में एक्शन सीक्वेंस करने में की मदद : ईशा देओल - सुनील शेट्टी

वेब सीरीज 'हंटर- टूटेगा नहीं तोड़ेगा' में अभिनेत्री ईशा देओल को एक्टिंग से पहले होमवर्क करना पड़ा था. इसके लिए एक्ट्रेस ने कई तरह की तैयारी की थी. ये बातें उन्होंने साझा कीं हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Esha Deol
अभिनेत्री ईशा देओल
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 5:43 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल ने वेब सीरीज 'हंटर- टूटेगा नहीं तोड़ेगा' में दिव्या के किरदार को निभाते हुए अपना बेस्ट देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने शो की शूटिंग के हर पल का आनंद लिया और कुछ यादें साझा कीं, जो उनके लिए रोमांचकारी और यादगार हैं. एक्ट्रेस ने कहा: मैंने किक-बॉक्सिंग की काफी प्रैक्टिस की, जिससे मुझे एक्शन सीन को करने में काफी मदद मिली. इसके अलावा, मैंने अपने एक्शन सीन के आउटपुट को बढ़ाने के लिए नॉन-कॉम्बैट एक्शन ट्रेनिंग शुरु की. इसके अलावा, लुक में भी बदलाव किया गया, क्योंकि जिसका मैं किरदार निभा रही हूं, वह एक आम लड़की नहीं है, वह एक मिशन पर है, इसलिए लुक बेहद जरुरी हैं.

ईशा, जिन्होंने 'कोई मेरे दिल से पूछे' से अभिनय की शुरूआत की, और बाद में 'धूम', 'काल', 'दस' और 'नो एंट्री' में काम किया, ने सेट के कुछ पल साझा किए. उन्होंने कहा: हमने धोबी घाट में शूटिंग की, एक ऐसी जगह जहां मैं आमतौर पर नहीं जाती, इसलिए छत पर चलना और वहां से मुंबई को देखना रोमांचक था. मेरे लिए 'हंटर' के सेट पर हर दिन अद्भुत रहा. एनर्जी भरपूर थी, और हर कोई एक्टिव था.

इस शो में एसीपी विक्रम सिन्हा के रूप में सुनील शेट्टी, दिव्या (फ्रीलांस जर्नलिस्ट) के रूप में ईशा देओल, पुलिस एसएचओ हुड्डा के रूप में राहुल देव, बरखा बिष्ट, करणवीर शर्मा, मिहिर आहूजा, टीना सिंह, चाहत तेजवानी, सिद्धार्थ खेर, गार्गी सावंत, स्मिता जयकर और पवन चोपड़ा के साथ हैं.
(आईएएनएस)

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल ने वेब सीरीज 'हंटर- टूटेगा नहीं तोड़ेगा' में दिव्या के किरदार को निभाते हुए अपना बेस्ट देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने शो की शूटिंग के हर पल का आनंद लिया और कुछ यादें साझा कीं, जो उनके लिए रोमांचकारी और यादगार हैं. एक्ट्रेस ने कहा: मैंने किक-बॉक्सिंग की काफी प्रैक्टिस की, जिससे मुझे एक्शन सीन को करने में काफी मदद मिली. इसके अलावा, मैंने अपने एक्शन सीन के आउटपुट को बढ़ाने के लिए नॉन-कॉम्बैट एक्शन ट्रेनिंग शुरु की. इसके अलावा, लुक में भी बदलाव किया गया, क्योंकि जिसका मैं किरदार निभा रही हूं, वह एक आम लड़की नहीं है, वह एक मिशन पर है, इसलिए लुक बेहद जरुरी हैं.

ईशा, जिन्होंने 'कोई मेरे दिल से पूछे' से अभिनय की शुरूआत की, और बाद में 'धूम', 'काल', 'दस' और 'नो एंट्री' में काम किया, ने सेट के कुछ पल साझा किए. उन्होंने कहा: हमने धोबी घाट में शूटिंग की, एक ऐसी जगह जहां मैं आमतौर पर नहीं जाती, इसलिए छत पर चलना और वहां से मुंबई को देखना रोमांचक था. मेरे लिए 'हंटर' के सेट पर हर दिन अद्भुत रहा. एनर्जी भरपूर थी, और हर कोई एक्टिव था.

इस शो में एसीपी विक्रम सिन्हा के रूप में सुनील शेट्टी, दिव्या (फ्रीलांस जर्नलिस्ट) के रूप में ईशा देओल, पुलिस एसएचओ हुड्डा के रूप में राहुल देव, बरखा बिष्ट, करणवीर शर्मा, मिहिर आहूजा, टीना सिंह, चाहत तेजवानी, सिद्धार्थ खेर, गार्गी सावंत, स्मिता जयकर और पवन चोपड़ा के साथ हैं.
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें-Esha deol ready for Main: 'मेन' के लिए रेडी हुईं ईशा देओल, फैन्स से कही ये बड़ी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.