मुंबई : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने तीन साल से गर्त में पड़े बॉलीवुड को फिर से जिंदा कर दिया है. फिल्म 'पठान' को रिलीज हुए पांच दिन हो गए हैं और इसने इन पांच दिनों में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस साल बॉलीवुड की किस्मत संवारने सलमान खान 'टाइगर-3' से बॉक्स ऑफिस पर धहाड़ेंगे. फिल्म में वह एक्टर इमरान हाशमी से दो-दो हाथ करते दिखेंगे. इसके लिए इमरान हाशमी ने दमदार बॉडी बनाई है. अब इमरान ने सोशल मीडिया पर 'पठान' लुक में अपनी तस्वीर शेयर कर एब्स फ्लॉन्ट किए हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
टाइगर-3 के लिए इमरान ने बनाई बॉडी
मनीष शर्मा के निर्दशन में बनी फिल्म टाइगर-3 इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म से पोस्टर और टीजर सामने आ चुके हैं. इसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ का धांसू लुक और एक्शन देखने को मिल चुका है. टाइगर-3 में अब बस इमरान हाशमी का विलेन लुक देखना बाकी रह गया है. इससे पहले इमरान बार-बार सोशल मीडिया पर अपनी दमदार बॉडी को फ्लॉन्ट कर रहे हैं, जो उन्होंने फिल्म टाइगर-3 के लिए बनाई है.
पठान लुक में आए इमरान हाशमी
अब इमरान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक धांसू लुक वाली तस्वीर साझा की है, जिसमें उनकी 'पठान' जैसी बॉडी दिख रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि इमरान ने पठान लुक में यह फोटो क्लिक करवाया है, जिसमें उनके एब्स और मसल्स दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर इमरान ने एक वेट लिफ्टर का स्टीकर शेयर किया है.
फैंस कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
इमरान हामशी की इस तस्वीर पर फैंस कमेंट्स कर रहे हैं. कई फैंस तो यह कमेंट्स कर रहे हैं कि इमरान भाई आपन अपने पहले वाले 'सीरियल किसर' अवतार में लौट आओ और कई फैंस इमरान की बॉडी देख कमेंट्स कर रहे हैं कि अब टाइगर जिंदा नहीं बचेगा.
ये भी पढे़ं : Anurag Kashyap on Shah Rukh Khan : 'सब चुपचाप सहा...काम से दिया जवाब', शाहरुख 'पठान' पर बोले अनुराग कश्यप