ETV Bharat / entertainment

Emraan Hashmi Birthday : 'तू ही मेरी शब है' से 'लुट गए' तक, देखें इमरान हाशमी के रोमांटिक Songs - इमरान हाशमी की हिट गानें

बॉलीवुड के 'सीरियल किसर' इमरान हाशमी का आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. इमरान हाशमी कई ऐसी फिल्म है, जिसका ट्रैक सॉन्ग काफी ट्रेंड में रहा है. आइए जानते हैं टॉप ट्रैक सॉन्ग के बारे में.

Emraan Hashmi
इमरान हाशमी
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 11:26 AM IST

मुंबई : अपनी सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी शुक्रवार (24 मार्च) को 44 साल के हो गए. इमरान हाशमी ने 2003 में विक्रम भट्ट की थ्रिलर फिल्म 'फुटपाथ' में आफताब शिवदासानी और बिपाशा बसु के साथ अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद, उन्हें मल्लिका शेरावत और अश्मित पटेल के साथ अनुराग बसु की थ्रिलर फिल्म 'मर्डर' में दिखाया गया, जिसमें दर्शकों ने उनके अभिनय की सराहना की.

'सीरियल किसर' के नाम से मशहूर इमरान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी प्रतिभा साबित की है. 'जन्नत', 'राज सीरीज', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' और 'हमारी अधूरी कहानी' जैसी फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आई. उनके अभिनय कौशल के अलावा, दर्शक हमेशा उनकी फिल्मों के सोलफुल ट्रैक सॉन्ग का भी इंतजार करते हैं. उनके जन्मदिन पर आइए एक नजर डालते हैं उनकी फिल्मों के कुछ ट्रैक पर

'लुट गए' (2021)
2021 में 'लुट गए' ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस गाने ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा था. इस गाने में 'सीरियल किसर' कमाल की एक्टिंग की है. यूट्यूब पर इस ट्रैक सॉन्ग के 1 बिलियन से अधिक व्यूज और लगभग 10 मिलियन लाइक्स हैं. इस गाने को आवाज जुबिन नौटियाल ने दिया है.

मैं रहूं या ना रहूं (2019)
'मैं रहूं या ना रहूं' गाना इमरान और ईशा गुप्ता पर फिल्माया गया है, जिसे अरमान मलिक ने बहुत ही खूबसूरती से गाया गया है. यूट्यूब पर इसके 300 मिलियन से अधिक व्यूज है. जबकि 2 मिलियन से अधिक लाइक्स हैं.

हुमनवा (2015)
फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' का गाना 'हम्नावा' को आज भी लोग सुनते हैं. इस गाने में विद्या बालन और इमरान की प्रेम कहानी को दिखाया गया है. मिथून ने इस गाने को कंपोज किया था, जिसे पापोन ने अपनी आवाज दी थी.

तू ही मेरी शब है (2006)
2006 में आई अनुराग बसु की रोमांटिक थ्रिलर 'गैंगस्टर: ए लव स्टोरी' फिल्म का गाना 'तू ही मेरी शब है' काफी फेमस है. इसमें इमरान हाशमी के साथ 'धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रनौत भी हैं. 'तू ही मेरी शब है' को दिवंगत गायक के.के. ने अपनी आवाज दी थी और प्रीतम ने इसे कंपोज किया था.

'इश्क सूफियाना'
'इश्क सूफियाना' को बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी विशाल-शेखर ने 'इश्क सूफियाना' को कंपोज किया था, जिसे सिंगर कमाल खान ने गाया था. इसके बोल रजत अरोड़ा ने लिखे थे.

यह भी पढ़ें : Emraan Hashmi Pathaan Pose : इमरान हाशमी पर छाया 'पठान' का खुमार, शाहरुख की तरह फ्लॉन्ट किए एब्स

मुंबई : अपनी सस्पेंस और थ्रिलर फिल्मों के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी शुक्रवार (24 मार्च) को 44 साल के हो गए. इमरान हाशमी ने 2003 में विक्रम भट्ट की थ्रिलर फिल्म 'फुटपाथ' में आफताब शिवदासानी और बिपाशा बसु के साथ अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद, उन्हें मल्लिका शेरावत और अश्मित पटेल के साथ अनुराग बसु की थ्रिलर फिल्म 'मर्डर' में दिखाया गया, जिसमें दर्शकों ने उनके अभिनय की सराहना की.

'सीरियल किसर' के नाम से मशहूर इमरान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी प्रतिभा साबित की है. 'जन्नत', 'राज सीरीज', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' और 'हमारी अधूरी कहानी' जैसी फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आई. उनके अभिनय कौशल के अलावा, दर्शक हमेशा उनकी फिल्मों के सोलफुल ट्रैक सॉन्ग का भी इंतजार करते हैं. उनके जन्मदिन पर आइए एक नजर डालते हैं उनकी फिल्मों के कुछ ट्रैक पर

'लुट गए' (2021)
2021 में 'लुट गए' ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस गाने ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा था. इस गाने में 'सीरियल किसर' कमाल की एक्टिंग की है. यूट्यूब पर इस ट्रैक सॉन्ग के 1 बिलियन से अधिक व्यूज और लगभग 10 मिलियन लाइक्स हैं. इस गाने को आवाज जुबिन नौटियाल ने दिया है.

मैं रहूं या ना रहूं (2019)
'मैं रहूं या ना रहूं' गाना इमरान और ईशा गुप्ता पर फिल्माया गया है, जिसे अरमान मलिक ने बहुत ही खूबसूरती से गाया गया है. यूट्यूब पर इसके 300 मिलियन से अधिक व्यूज है. जबकि 2 मिलियन से अधिक लाइक्स हैं.

हुमनवा (2015)
फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' का गाना 'हम्नावा' को आज भी लोग सुनते हैं. इस गाने में विद्या बालन और इमरान की प्रेम कहानी को दिखाया गया है. मिथून ने इस गाने को कंपोज किया था, जिसे पापोन ने अपनी आवाज दी थी.

तू ही मेरी शब है (2006)
2006 में आई अनुराग बसु की रोमांटिक थ्रिलर 'गैंगस्टर: ए लव स्टोरी' फिल्म का गाना 'तू ही मेरी शब है' काफी फेमस है. इसमें इमरान हाशमी के साथ 'धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रनौत भी हैं. 'तू ही मेरी शब है' को दिवंगत गायक के.के. ने अपनी आवाज दी थी और प्रीतम ने इसे कंपोज किया था.

'इश्क सूफियाना'
'इश्क सूफियाना' को बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी विशाल-शेखर ने 'इश्क सूफियाना' को कंपोज किया था, जिसे सिंगर कमाल खान ने गाया था. इसके बोल रजत अरोड़ा ने लिखे थे.

यह भी पढ़ें : Emraan Hashmi Pathaan Pose : इमरान हाशमी पर छाया 'पठान' का खुमार, शाहरुख की तरह फ्लॉन्ट किए एब्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.