मुंबई: न्यूयॉर्क में 51वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में भारत को गौरवान्वित करने के बाद फिल्म मेकर एकता कपूर अपनी अवॉर्ड के साथ मुंबई लौट आई हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर एकता को स्पॉट किया गया. इस दौरान फिल्म मेकर ने पैप्स के लिए ट्रॉफी के साथ पोज देती नजर आई.
मुंबई में पैप्स द्वारा कैप्चर किए गए वीडियो में एकता को प्यारी मुस्कान और शटरबग्स के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. वे गर्व से अपने अवॉर्ड के साथ फ्लॉन्ट करती नजर आई. वीडियो में 'ड्रीम गर्ल 2' प्रोड्यूसर की बड़ी मुस्कान में गर्व की भावना साफ देखी जा सकती है.
एकता कपूर को 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में डायरेक्टोरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इंस्टाग्राम पर एकता ने अपने अवॉर्ड का एक वीडियो साझा किया, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया, 'इंडिया, मैं आपकी एमी को घर ला रही हूं.'
इसके साथ, एकता कपूर इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला फिल्म मेकर बन गईं. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विचार करते हुए मेकर ने अपना आभार भी व्यक्त किया.
1994 में अपने माता-पिता के साथ बालाजी शुरू करने के बाद से एकता भारतीय टेलीविजन में एक प्रमुख हस्ती रही हैं- भारतीय फिल्म स्टार और प्रोड्यूसर जीतेंद्र कपूर और मीडिया कार्यकारी शोभा कपूर. उन्हें भारत के लैंडस्केप को नया रूप देने, टेलीविजन कंटेट की एक पूरी शैली को आगे बढ़ाने और भारत के सैटेलाइट टेलीविजन बूम की शुरुआत करने का श्रेय दिया जाता है.
बालाजी बैनर के तहत, उन्होंने 17,000 घंटे से अधिक टेलीविजन और 45 फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. अपने बैनर के माध्यम से, एकता ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की', 'कसौटी जिंदगी की' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे कई पॉपुलर टीवी शो प्रोड्यूस किया है.