मुंबई: 'पठान' और 'जवान' की दमदार सफलता के बाद फैंस को शाहरुख खान की अगली फिल्म डंकी का बेसब्री से इंतजार है. राजकुमार हिरानी निर्देशित इस फिल्म का काफी इंतजार किया जा रहा है क्योंकि यह शाहरुख के साथ उनका पहला कोलैबोरेशन है. इस साल शाहरुख खान की दोनों फिल्मों ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. दो ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद हर किसी को अब यह देखने का इंतजार है कि क्या 'डंकी' भी उतनी दमदार होगी, जितनी किंग खान की इस साल की दोनों फिल्में थीं? फिलहाल खबर है कि डंकी का टीजर किंग खान के बर्थडे पर लॉन्च किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2 नवंबर, 2023 को 'डंकी' का टीजर शाहरुख खान के जन्मदिन पर रिलीज किया जाएगा. यह दुनिया भर में उनके फैंस लिए राजकुमार हिरानी और शाहरुख का गिफ्ट होगा. रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख मुंबई में अपने फैंस के लिए एक बर्थडे इवेंट होस्ट करेंगे और अपने इस स्पेशल डे पर उनके साथ अपनी अपकमिंग फिल्म का टीजर देखेंगे. टीजर को सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) से 'यू' सर्टिफिकेट मिला है.
रिपोर्ट के अनुसार, टीजर के दो वर्जन सीबीएफसी को सौंपे गए हैं, और यह अभी तक ज्ञात नहीं है कि खान के जन्मदिन पर कौन सा वर्जन लॉन्च होगा. अपने 'जवान' एक्ट के बाद शाहरुख इसमें भी बिल्कुल नए अवतार में नजर आने वाले हैं. फिलहाल 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज होगी. इसमें शाहरुख के साथ तापसी पन्नू भी हैं. माना जा रहा है कि फिल्म में विक्की कौशल और धर्मेंद्र का कैमियो भी हो सकता है.