हैदराबाद : शाहरुख खान की साल 2023 की आखिरी फिल्म डंकी भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के लिए तैयार खड़ी है. बीती फिल्म 5 दिसंबर को फिल्म डंकी का ट्रेलर रिलीज हुआ था. डंकी का ट्रेलर दर्शकों पर कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सका है, लेकिन शाहरुख खान के फैंस को भी फिर भी डंकी की रिलीज का इंतजार है. डंकी को लेकर आज 9 दिसंबर को बड़ा अपडेट आया है. गौरतलब है कि शाहरुख खान फिल्म के लिए एक स्पेशल गाना शूट किया है. यह गाना यूएई में शूट हुआ. आइए जानते हैं आखिर क्या है मामला?
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
शाहरुख ने चुपचाप शूट किया डंकी का गाना
बता दें, फिल्म डंकी से अभी तक लुट पुट और निकले थे कभी हम घर से रिलीज हो चुका है. वहीं, डंकी ड्रॉप 1 में टीजर भी जारी हो चुका है. अब कहा जा रहा है कि फिल्म के अगले सॉन्ग की तैयारी हो रही हो जो खास है. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी ने मिलकर इस गाने को प्लान किया और तीन दिनों में शूट भी कर लिया है. यह एक डांस नंबर सॉन्ग बताय जा रहा है, जो कि एक प्रमोशनल सॉन्ग बताया जा रहा है.
कहा जा रहा है कि यह गाना अबू धाबी में लिमिटेड क्रू के बीच फिल्माया जा चुका है. बता दें, दुबई में किंग खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और अब वहां इस गाने की खूब चर्चा हो रही है.
डंकी के बारे में
शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी फिल्म में अहम रोल में हैं. राजकुमार हिरानी ने इसे डायरेक्ट किया है. फिल्म डंकी जियो स्टूडियो, रेड चिलीज और राजुकमार हिरानी फिल्म्स की पेशकश है. वहीं, फिल्म को राजकुमार हिरानी और गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म के राइटर हैं, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लो. डंकी 21 दिसंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी.