ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान की 'डंकी' के टीजर ने बनाया रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले इतने व्यूज - डंकी ड्रॉप 1

Dunki 72M: शाहरुख खान ने अपने 58वें जन्मदिन पर अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी का टीजर जारी किया. टीजर को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. क्या आपको पता है कि किंग खान के लेटेस्ट टीजर को कितने व्यूज मिले हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 4:32 PM IST

मुंबई: शाहरुख खान 'पठान' और 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद एक और फिल्म रिलीज करने की तैयारी में हैं. राजकुमार हिरानी की निर्देशित उनकी अगली फिल्म 'डंकी' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. यह इस क्रिसमस पर रिलीज होगी. किंग खान के 58वें जन्मदिन के अवसर पर, 'डंकी ड्रॉप 1' टाइटल से फिल्म का टीजर जारी किया. फिल्म का टीजर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया. फैंस दर्शकों को एसआरके के नई फिल्म का टीजर काफी पसंद आया है.

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने आज, 3 नवंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर डंकी ड्रॉप1 का नया क्लिप शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि फिल्म के टीजर को 24 घंटे में कितने व्यूज मिले हैं. वीडियो की शुरुआत किंग खान से होती है, जिस पर लिखा आता है कि टीजर ने सभी प्लेटफॉर्म को क्रॉस करते सबसे ज्यादा व्यूवरशिप कमाया है. टीजर को 24 घंटे में 72 मिलियन प्लस व्यूज मिले हैं. इसे शेयर करते हुए रेड चिलीज ने रेड हॉर्ट और स्माइली फेस वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'डंकी ड्रॉप 1 के लिए उनके प्यार से सभी दिल एक साथ.'

2 नवंबर को जारी 'डनकी ड्रॉप 1' का टीजर 1 मिनट और 47 सेकंड का है. टीजर में शाहरुख खान को हर्डी के रूप में दिखाया गया है. टीजर में तापसी पन्नू मनु की भी झलक दिखाई गई है फिल्म में विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर सहित कई को-स्टार्स शामिल है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: शाहरुख खान 'पठान' और 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद एक और फिल्म रिलीज करने की तैयारी में हैं. राजकुमार हिरानी की निर्देशित उनकी अगली फिल्म 'डंकी' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. यह इस क्रिसमस पर रिलीज होगी. किंग खान के 58वें जन्मदिन के अवसर पर, 'डंकी ड्रॉप 1' टाइटल से फिल्म का टीजर जारी किया. फिल्म का टीजर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया. फैंस दर्शकों को एसआरके के नई फिल्म का टीजर काफी पसंद आया है.

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने आज, 3 नवंबर को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर डंकी ड्रॉप1 का नया क्लिप शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि फिल्म के टीजर को 24 घंटे में कितने व्यूज मिले हैं. वीडियो की शुरुआत किंग खान से होती है, जिस पर लिखा आता है कि टीजर ने सभी प्लेटफॉर्म को क्रॉस करते सबसे ज्यादा व्यूवरशिप कमाया है. टीजर को 24 घंटे में 72 मिलियन प्लस व्यूज मिले हैं. इसे शेयर करते हुए रेड चिलीज ने रेड हॉर्ट और स्माइली फेस वाले इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, 'डंकी ड्रॉप 1 के लिए उनके प्यार से सभी दिल एक साथ.'

2 नवंबर को जारी 'डनकी ड्रॉप 1' का टीजर 1 मिनट और 47 सेकंड का है. टीजर में शाहरुख खान को हर्डी के रूप में दिखाया गया है. टीजर में तापसी पन्नू मनु की भी झलक दिखाई गई है फिल्म में विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर सहित कई को-स्टार्स शामिल है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.