हैदराबाद : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की साल 2023 की आखिरी रिलीज फिल्म डंकी भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया ढोल पीट रही है. डंकी बीती 21 दिसंबर को रिलीज हुई है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार पांच दिन पूरे कर लिए हैं. वहीं, आज 26 दिसंबर को डंकी अपनी रिलीज के छठवें दिन में चल रही हैं. डंकी ने अब पहले 200 करोड़ और अब अगले ही दिन 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आइए जानते हैं डंकी की अब तक की कुल कमाई कितनी हुई है और साथ ही जानेंगे फिल्म डंकी छठे दिन कितना कमा रही है.
डंकी की छठे दिन की कमाई
3 इडियट्स के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म डंकी भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो रही है. फिल्म डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर 21 दिसंबर को रिलीज होने के बाद अब तक 256.40 करोड़ का ग्लोबली ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो डंकी अपने पहले मंगलवार (26 दिसंबर ) को 20 से 22 करोड़ का बिजनेस करने जा रही है.
डंकी की डेवाइज कमाई (घरेलू)
पहला दिन- 29.2 करोड़
दूसरा दिन- 20.12 करोड़
तीसरा दिन- 25.61 करोड़
चौथा दिन - 30 करोड़
पांचवां दिन- 22.5 करोड़
छठा दिन - 20 से 22 करोड़ (अनुमानित)
कुल घरेलू कलेक्शन- 150 करोड़ (अनुमानित)
कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 256.40 करोड़
बता दें, शाहरुख खान, विक्की कौशल, तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और सुनील ग्रोवर के भाई अनिल ग्रोवर फिल्म में शानदार काम करते दिख रहे हैं. वहीं, साल 2023 में शाहरुख खान की तीसरी फिल्म हिट हो चुकी है. हालांकि शाहरुख खान डंकी से 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएंगे या नहीं, यह देखना होगा.