मुंबई: शाहरुख खान की 'डंकी' एक सप्ताह पहले रिलीज, 21 दिसंबर को रिलीज हुई. फैंस ने फिल्म का स्वागत जोरशोर से किया. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे 30 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. वहीं, छठे दिन फिल्म ने दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. 1 सप्ताह बीतने के बाद भी, फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है.
शाहरुख खान की फिल्म डंकी बॉक्स ऑफिस पर साउथ स्टार प्रभास की फिल्म सालार को टक्कर दे रही है. पहले दिन फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ का बिजनेस की और यह राजकुमार हिरानी की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनकर उभरी. हालांकि 'सालार' से क्लैश होने के बाद भी 'डंकी' ने 6 दिनों में ओवरसीज पर 256.40 करोड़ का कलेक्शन की है.
-
*Dunki Day 6 Night Occupancy: 30.54% (Hindi) (2D) #Dunki https://t.co/TvlGfYElEe*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) December 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">*Dunki Day 6 Night Occupancy: 30.54% (Hindi) (2D) #Dunki https://t.co/TvlGfYElEe*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) December 26, 2023*Dunki Day 6 Night Occupancy: 30.54% (Hindi) (2D) #Dunki https://t.co/TvlGfYElEe*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) December 26, 2023
क्रिसमस वीकेंड के बाद राजकुमार हिरानी की निर्देशित फिल्म डंकी के कलेक्शन में गिरावट देखी गई. फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़, दूसरे दिन 20.12, तीसरे दिन 25.61 करोड़, चौथे दिन 30 करोड़, पांचवें दिन 22.5 करोड़ और छठे दिन 20 से 22 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने 6 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म हफ्ते के आखिरी दिन अच्छी कमाई कर सकती है. 'डंकी' सातवें दिन 15 से 20 करोड़ का बिजनेस करती दिख रही है.
क्रिसमस के दौरान शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया. फिल्म ने पहले वीकेंड में दुनिया भर में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर ली थी. वहीं, छठे दिन 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई. 'डंकी' में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू अहम भूमिका में है. इनके अलावा विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे कई दिलचस्प कलाकारों की टोली शामिल है.