मुंबई: साल 2023 शाहरुख खान के लिए शानदार साबित हुआ. पहले पठान फिर जवान जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ें. जिसके बाद साल खत्म होते-होते उनकी एक और फिल्म डंकी रिलीज हुई. जो कि अच्छा प्रदर्शन कर रही है. डंकी सिनेमाघरों में 21 दिसंबर को रिलीज हुई और अपनी रिलीज के दो दिनों में ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
डंकी ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 58 करोड़ की कमाई की वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ कमाए. वहीं दूसरे दिन डंकी का कलेक्शन 45 करोड़ वर्ल्डवाइड रहा और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ कमाए. इसी के साथ डंकी का दो दिन का कलेक्शन 103 करोड़ वर्ल्डवाइड हो गया है. रविवार को फिल्म का बिजनेस बेहतर रहने की संभावना है. रविवार को डंकी के लिए एडवांस बुकिंग भी अच्छी खासी रिकॉर्ड की जा रही है. फिल्म ने प्री-सेल में 7.47 करोड़ रुपये कमाए हैं और देश भर में 2.3 लाख से अधिक टिकट बेचे गए हैं.
इस बीच रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि 'डंकी' ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इसका ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन 103.4 करोड़ रुपये है. भारत में पहले दो दिनों में डंकी का कलेक्शन SRK की पठान और जवान की शुरुआती दिन की कमाई से काफी कम है. जहां 'पठान' ने 57 करोड़ रुपये की कमाई के साथ डेब्यू किया था, वहीं जवान ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये की कमाई की थी. डंकी के प्रदर्शन में भारी गिरावट की वजह सालार की रिलीज भी मानी जा रही है. जिसने इस साल भारत में 95 करोड़ रुपये के ओपनिंग कलेक्शन से शुरूआत की है.