मुंबई: 'ड्रीम गर्ल' आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे हिट फिल्मों में से एक रही है. फिल्म को दर्शकों से मिले प्यार को देखते हुए मेकर्स ने इसका अगला सीक्वल लाने का फैसला किया. 'ड्रीम गर्ल 2' 25 अगस्त को रिलीज हुई और यह आयुष्मान खुराना की किसी भी फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई. रक्षा बंधन वीक में फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है.
'ड्रीम गर्ल 2' ने अपने ओपनिंग डे पर लगभग 10.69 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद शनिवार को 14.02 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं फिल्म ने पहले रविवार को सबसे ज्यादा कमाई करती दिखी रिलीज के तीसरे दिन फिल्म ने 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही हैं. वहीं, सोमवार को इसकी रफ्तार धीमी होती दिखी और सिर्फ 4.70 करोड़ रुपये ही कमा पाई. हालांकि मंगलवार को फिल्म ने 5.87 करोड़ रुपये कमाए.
जैसी कि उम्मीद थी कि बुधवार को यह संख्या बढ़ सकती है, यह उम्मीद पर खरी उतरी और 7.75 करोड़ रुपये हो गई. 6 दिन के बाद फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 59 करोड़ हो गया है. अगर 7वें दिन की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट ने अनुमान लगाया है कि रक्षा बंधन के मौके पर ड्रीम गर्ल 2 9 से 10 करोड़ कमा सकती हैं. अगर यह अनुमान सही हुआ तो फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.