मुंबई: मनोरंजन जिंदगी का एक अहम हिस्सा है. ऐसा इसलिए कि तनाव हो या किसी वजह से मूड खराब हो, मनोरंजन की एक बुंद माइंड को फ्रेश कर देती है. इस दौरान फिल्म और टीवी का बहुत बड़ा योगदान होता है. ऐसे में आइए फिल्मी ज्ञान को डेवलप करते हैं और इसी क्रम में जानते हैं कि हॉलीवुड के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों (भारत) में स्थित फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड, टॉलीवुड में कॉमन वुड लगने के पीछे लॉजिक क्या है? बता दें कि कन्नड़ सिनेमा को सैंडलवुड, तेलुगू सिनेमा को टॉलीवुड और तमिल सिनेमा को कॉलीवुड कहते हैं. (film knowledge) इसका सीधा संबंध हॉलीवुड से है.
हॉलीवुड: हॉलीवुड नाम की शुरुआत एचजे विटले (H.J. Whitley) ने की थी. इसलिए उन्हें 'हॉलीवुड का पिता' (Hollywood) कहा जाता है. हॉलीवुड एक छोटी सी जगह थी, जिसपर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री का नाम अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के लॉस एंजेलिस शहर के हॉलीवुड जिले के नाम पर रखा गया. हॉलीवुड को लॉस एंजेलिस शहर में विलय कर दिया गया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सेंडलवुड: कर्नाटक की कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए सेंडलवुड नाम इस्तेमाल किया जाता है.
टॉलीवुड: तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री का (Tollywood) नाम है. इसके साथ ही वेस्ट बंगाल यानी बंगाली सिनेमा को भी टॉलीवुड के नाम से जाना जाता है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
छॉलीवुड मध्य भारत में छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित फिल्म इंडस्ट्री है और यह छत्तीसगढ़ी भाषा में फिल्मों का निर्माण करता है. छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना 30 अक्टूबर, 2000 को सतीश जैन ब्लॉकबस्टर फिल्म छॉलीवुड के प्रत्यक्ष प्रभाव के रूप में हुई थी.
यह भी पढ़ें: Rajinikanth Reached Tirupati Temple: तिरुपति मंदिर पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, दरगाह में अदा करेंगे नमाज