मुंबई: खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने मौजूदा साल की 24 सितंबर को आम आदमी पार्टी के खास नेता और संस्पेडेड सांसद राघव चड्ढा संग राजस्थान के झीलों के शहर उदयपुर के आलीशान किले उदयाविलास में शाही शादी रचाई थी. इस शादी में राजनीति और मनोरंजन की कई हस्तियां शामिल हुई थीं. परिणीति चोपड़ा शादी करने मुंबई से राजधानी दिल्ली अपने ससुराल में आई हैं.
परिणीति ने की दिवाली की तैयारी शुरू
परिणीति शादी के बाद एक दो बार अपने मायके मुंबई भी गई थी और अब दिल्ली में अपने ससुराल में हैं. अपना पहला करवा चौथ मनाने के बाद परिणीति चोपड़ा ने ससुराल में अपनी पहले दिवाली सेलिब्रेशन की तैयारी कर ली है. परिणीति चोपड़ा ने ऑरेंज कलर सूट में अपनी खूबसूरत और नई नवेली दुल्हन के रूप में एक तस्वीर शेयर कर लिखा है, दिवाली की तैयारी शुरू.
पहले करवा चौथ की फोटोज भी की शेयर
हाल ही में परिणीति ने हसबैंड राघव चड्ढा के साथ अपना पहला करवा चौथ मनाया था. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. करवा चौथ पर परिणीति रेड सूट में काफी खूबसूरत लग रही थीं. फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था,'हैप्पी फर्स्ट करवा चौथ माय लव'. परिणीति और राघव ने 24 सितंबर को उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की. उनकी शादी में गीता बसरा, मनीष मल्होत्रा, हरभजन सिंह, सानिया मिर्जा और कई अन्य हस्तियां शामिल हुईं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित राजनेताओं ने भी इस बड़ी पंजाबी शादी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.