ETV Bharat / entertainment

Diwali 2024 Dhamaka : दिवाली 2024 पर होगा बड़ा धमाका, एक साथ रिलीज होंगी इन 4 स्टार्स की ये 4 बड़ी फिल्में - दिवाली 2024 बॉक्स ऑफिस

Diwali 2024 Dhamaka : साल 2024 की दिवाली एंटरटेनमेंट के लिहाज से धमाकेदार होने वाली है. क्योंकि इस दिन एक नहीं बल्कि सलमान, अजय, अक्षय और कार्तिक की ये फिल्में एक साथ रिलीज होने जा रही हैं.

Diwali 2024 Dhamaka
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 1:30 PM IST

हैदराबाद : सिनेप्रेमियों के लिए धमाकेदार न्यूज आई है. अगर आप अक्षय कुमार, अजय देवगन, सलमान खान और कार्तिक आर्यन में से किसी के भी फैन हैं तो यह खबर आपके लिए कमाल की है. ये चारों स्टार्स दिवाली 2024 पर एक साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने आ रहे हैं. जी हां, दिवाली 2024 पर इन चारों स्टार्स की फिल्में एक साथ थिएटर्स में दस्तक देंगी.

प्रेम की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में सलमान को लेकर अपकमिंग फिल्म 'प्रेम की शादी' की ब्रेकिंग न्यूज आई थी. इस फिल्म को सूरज बड़जात्या के निर्देशन में तैयार किया जाएगा. कहा जा रहा है कि यह फिल्म दिवाली 2024 के मौके पर रिलीज की जाएंगी. बता दें, सूरज और सलमान की जोड़ी कई हिट फिल्में दे चुकी हैं, जिसमें हम आपके हैं कौन, मैंने प्यार किया और हम साथ-साथ हैं शामिल हैं.

Diwali 2024 Dhamaka
सलमान खान

सिंघम 3

एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स बढ़ता ही जा रहा है. वह अब अजय देवगन के लेकर सिंघम 3 की तैयारी में हैं. रोहित और अजय की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर हिट है. इस जोड़ी की सिंघम की तीसरी किस्त दिवाली 2024 पर बड़ा धमाका करने वाली है. बताया जा रहा है इस फिल्म में अजय के अपोजिट दीपिका पादुकोण को देखा जाएगा.

Diwali 2024 Dhamaka
अजय देवगन

हेरा-फेरी 4

जब से सिनेप्रेमियों ने हेरा-फेरी 4 की शूटिंग शुरू हो गई के बारे में सुना है, तब से उनको बस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है. फरहाद सामजी के निर्देशन में शूट हो रही फिल्म हेरा-फेरी 4 भी दिवाली 2024 पर फैंस हंसाने और गुदगुदाने आ रही है. एक बार फिर हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक तिकड़ी (अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल) फिर धमाल करती दिखेगी.

Diwali 2024 Dhamaka
हेरा फेरी 4 के शूटिंग सेट से तस्वीर

दिवाली पर लौटेगा रहा 'रूह बाबा'

दरअसल, बात हो रही है कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म भूल-भुलैया के तीसरे भाग की, जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था. कार्तिक आर्यन ने भूल-भुलैया-2 से छप्पर फाड़ कमाई की थी, जिसके बाद मेकर्स ने भूल-भुलैया-3 का एलान कर दिया है. यह फिल्म भी दर्शकों को दिवाली 2024 पर देखने को मिलेगी.

Diwali 2024 Dhamaka
कार्तिक आर्यन

ये भी पढे़ं : Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser Out: लो इंतजार खत्म!, टीजर के साथ वापस आ गया रूह बाबा...कार्तिक आर्यन ने दिखाई 'भूल भुलैया-3' की झलक

हैदराबाद : सिनेप्रेमियों के लिए धमाकेदार न्यूज आई है. अगर आप अक्षय कुमार, अजय देवगन, सलमान खान और कार्तिक आर्यन में से किसी के भी फैन हैं तो यह खबर आपके लिए कमाल की है. ये चारों स्टार्स दिवाली 2024 पर एक साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने आ रहे हैं. जी हां, दिवाली 2024 पर इन चारों स्टार्स की फिल्में एक साथ थिएटर्स में दस्तक देंगी.

प्रेम की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में सलमान को लेकर अपकमिंग फिल्म 'प्रेम की शादी' की ब्रेकिंग न्यूज आई थी. इस फिल्म को सूरज बड़जात्या के निर्देशन में तैयार किया जाएगा. कहा जा रहा है कि यह फिल्म दिवाली 2024 के मौके पर रिलीज की जाएंगी. बता दें, सूरज और सलमान की जोड़ी कई हिट फिल्में दे चुकी हैं, जिसमें हम आपके हैं कौन, मैंने प्यार किया और हम साथ-साथ हैं शामिल हैं.

Diwali 2024 Dhamaka
सलमान खान

सिंघम 3

एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स बढ़ता ही जा रहा है. वह अब अजय देवगन के लेकर सिंघम 3 की तैयारी में हैं. रोहित और अजय की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर हिट है. इस जोड़ी की सिंघम की तीसरी किस्त दिवाली 2024 पर बड़ा धमाका करने वाली है. बताया जा रहा है इस फिल्म में अजय के अपोजिट दीपिका पादुकोण को देखा जाएगा.

Diwali 2024 Dhamaka
अजय देवगन

हेरा-फेरी 4

जब से सिनेप्रेमियों ने हेरा-फेरी 4 की शूटिंग शुरू हो गई के बारे में सुना है, तब से उनको बस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है. फरहाद सामजी के निर्देशन में शूट हो रही फिल्म हेरा-फेरी 4 भी दिवाली 2024 पर फैंस हंसाने और गुदगुदाने आ रही है. एक बार फिर हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक तिकड़ी (अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल) फिर धमाल करती दिखेगी.

Diwali 2024 Dhamaka
हेरा फेरी 4 के शूटिंग सेट से तस्वीर

दिवाली पर लौटेगा रहा 'रूह बाबा'

दरअसल, बात हो रही है कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म भूल-भुलैया के तीसरे भाग की, जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था. कार्तिक आर्यन ने भूल-भुलैया-2 से छप्पर फाड़ कमाई की थी, जिसके बाद मेकर्स ने भूल-भुलैया-3 का एलान कर दिया है. यह फिल्म भी दर्शकों को दिवाली 2024 पर देखने को मिलेगी.

Diwali 2024 Dhamaka
कार्तिक आर्यन

ये भी पढे़ं : Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser Out: लो इंतजार खत्म!, टीजर के साथ वापस आ गया रूह बाबा...कार्तिक आर्यन ने दिखाई 'भूल भुलैया-3' की झलक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.