ETV Bharat / entertainment

Hello from Mummy Daddy To Be...जल्द मम्मी-पापा बनने वाले हैं दिशा परमार-राहुल वैद्य, सोनोग्राम संग शेयर की स्वीट पोस्ट - दिशा परमार सोनोग्राम

इंडस्ट्री का फेमस जोड़ा राहुल वैद्य और दिशा परमार के घर जल्द किलकारी गूंजने वाली है. जोड़े ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए स्वीट पोस्ट शेयर किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 18, 2023, 10:10 PM IST

मुंबई: इंडस्ट्री का खूबसूरत जोड़ा अब अपनी जिंदगी का एक नया और बेहद हसीन पल एंजॉय करने को तैयार है. जी हां! एक्टर्स दिशा परमार और राहुल वैद्य ने फैंस को जल्द ही मम्मी-पापा बनने की खुशखबरी सुनाई है. सोशल मीडिया पर स्वीट पोस्ट शेयर कर जोड़े ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. उन्होंने अपने होने वाले बच्चे के सोनोग्राम शेयर कर माता-पिता के रूप में एक मधुर 'हेलो' नोट पोस्ट किया.

बता दें कि दिशा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राहुल के साथ की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें ब्लैक बोर्ड पर लिखा है 'मम्मी एंड डैडी'. दोनों तस्वीर में ब्लैक कलर की आउटफिट में हैं और बेहद खुश और खूबसूरत लग रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने सोनोग्राम की एक तस्वीर और शॉर्ट वीडियो भी शेयर किया. इंस्टाग्राम पर शेयर्ड पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'मम्मी डैडी टू बी एंड द बेबी से नमस्ते.'

जल्द मम्मी-पापा बनने वाले जोड़े ने जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया तो लाइक्स, हार्ट और खूबसूरत बधाई वाले कमेंट्स के साथ कमेंट बॉक्स भर गया. एक्ट्रेस मौनी रॉय, जैस्मीन भसीन, अनीता हसनंदानी, भारती सिंह, नकुल मेहता और एली गोनी के साथ ही इंडस्ट्री के चमकते सितारों ने उन्हें भर भरकर बधाई दी. वहीं, फैंस ने भी अपने चहेते जोड़े को ढेर सारी बधाईयां देकर पोस्ट को भर दिया. गौरतलब है कि दिशा-राहुल ने 16 जुलाई, 2021 में मुंबई में शादी की थी.

इस बीच दोनों की वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो दिशा ने टीवी शो 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' से घर-घर फेमस हो गईं. वहीं, राहुल वैद्य 2005 में इंडियन आइडल के पहले सीजन के प्रतियोगी थे और उन्होंने तीसरा स्थान पाया था. राहुल 'जान-ए-मन' (206) और 'रेस 2' (2013) जैसी हिंदी फिल्मों की गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Dipika Kakar Pregnancy : गैस्टेशनल डायबिटीज की चपेट में आईं प्रेग्नेंट दीपिका कक्कड़, ये हैं कारण और बचाव के उपाय

मुंबई: इंडस्ट्री का खूबसूरत जोड़ा अब अपनी जिंदगी का एक नया और बेहद हसीन पल एंजॉय करने को तैयार है. जी हां! एक्टर्स दिशा परमार और राहुल वैद्य ने फैंस को जल्द ही मम्मी-पापा बनने की खुशखबरी सुनाई है. सोशल मीडिया पर स्वीट पोस्ट शेयर कर जोड़े ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. उन्होंने अपने होने वाले बच्चे के सोनोग्राम शेयर कर माता-पिता के रूप में एक मधुर 'हेलो' नोट पोस्ट किया.

बता दें कि दिशा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राहुल के साथ की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें ब्लैक बोर्ड पर लिखा है 'मम्मी एंड डैडी'. दोनों तस्वीर में ब्लैक कलर की आउटफिट में हैं और बेहद खुश और खूबसूरत लग रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने सोनोग्राम की एक तस्वीर और शॉर्ट वीडियो भी शेयर किया. इंस्टाग्राम पर शेयर्ड पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'मम्मी डैडी टू बी एंड द बेबी से नमस्ते.'

जल्द मम्मी-पापा बनने वाले जोड़े ने जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया तो लाइक्स, हार्ट और खूबसूरत बधाई वाले कमेंट्स के साथ कमेंट बॉक्स भर गया. एक्ट्रेस मौनी रॉय, जैस्मीन भसीन, अनीता हसनंदानी, भारती सिंह, नकुल मेहता और एली गोनी के साथ ही इंडस्ट्री के चमकते सितारों ने उन्हें भर भरकर बधाई दी. वहीं, फैंस ने भी अपने चहेते जोड़े को ढेर सारी बधाईयां देकर पोस्ट को भर दिया. गौरतलब है कि दिशा-राहुल ने 16 जुलाई, 2021 में मुंबई में शादी की थी.

इस बीच दोनों की वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो दिशा ने टीवी शो 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' से घर-घर फेमस हो गईं. वहीं, राहुल वैद्य 2005 में इंडियन आइडल के पहले सीजन के प्रतियोगी थे और उन्होंने तीसरा स्थान पाया था. राहुल 'जान-ए-मन' (206) और 'रेस 2' (2013) जैसी हिंदी फिल्मों की गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Dipika Kakar Pregnancy : गैस्टेशनल डायबिटीज की चपेट में आईं प्रेग्नेंट दीपिका कक्कड़, ये हैं कारण और बचाव के उपाय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.