मुंबई: शाहरुख खान और एटली की 'जवान' वर्ल्डवाइड 1,000 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार है. अभी भी दर्शक सिनेमाघरों में जवान देखने के लिए पहुंच रहे हैं. हाल ही में कुछ सीनियर सिटीजन्स को थियेटर में 'जिंदा बंदा' गाने पर डांस करते हुए देखा गया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो ने फिल्म के डायरेक्टर एटली का ध्यान खींचा जिसके बाद एटली ने वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया और लिखा,'OMG दिस वीडियो मेड माय डे'.
शाहरुख खान और निर्देशक एटली की 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से रिकॉर्ड तोड़ रही है. यह फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. हाल ही में एक फैन ने थिएटर में शाहरुख के गाने 'जिंदा बंदा' पर नाचते हुए सीनियर सिटीजन के एक ग्रुप का वीडियो को शेयर किया. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, इसे फिल्म के डायरेक्टर एटली ने देखा और वह सभी उम्र के लोगों को सिनेमाघरों में उनकी फिल्म का आनंद लेते देख खुशी से झूम उठे.
-
Omg this video as made my day
— atlee (@Atlee_dir) September 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Priceless ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ https://t.co/snEzVyckTK
">Omg this video as made my day
— atlee (@Atlee_dir) September 19, 2023
Priceless ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ https://t.co/snEzVyckTKOmg this video as made my day
— atlee (@Atlee_dir) September 19, 2023
Priceless ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️ https://t.co/snEzVyckTK
शाहरुख खान की 'जवान' ने दुनिया भर में 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और इस हफ्ते यह 1,000 रुपये का आंकड़ा छू लेगी. ये वाकई भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. 'जवान' एटली द्वारा निर्देशित एक बेहतरीन एक्शन एंटरटेनर फिल्म है. शाहरुख के अलावा फिल्म में नयनतारा, प्रियामणि, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं. वहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी फिल्म में शानदार कैमियो किया है.