मुंबई: ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरुष अपने रिलीज के समय से ही विवादों में रही है. इसमें इस्तेमाल किए डायलॉग्स और खराब वीएफएक्स के कारण इस फिल्म ने कई विरोधों और आलोचनाओं का सामना किया है. जिसके चलते फिल्म के मेकर्स ने इस पर अपनी सफाई देते हुए माफी भी मांगी है. और फिल्म में के उन डायलॉग्स को बदलने की बात भी कही है जिन पर आपत्ति जताई जा रही है.
लेकिन इन सब के बावजूद फिल्म को लेकर कोई न कोई विवाद सामने आ ही रहा है. जिन्हें लेकर वर्षों पहले टीवी पर प्रसारित होने वाले रामानंद सागर के सीरीयल रामायण में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर्स भी सामने आए हैं. हाल ही में राम का किरदार निभाने वाले कलाकार अरुण गोविल ने भी इस बारे में अपनी बात रखी थी. जिसके बाद फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने भी फिल्म के डायलॉग्स और अन्य चीजों को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की थी.
वहीं इनके बाद रामायण में सीता मां का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. और रामायण से इंस्पायर होकर बनी फिल्म आदिपुरुष पर अपनी भावनाएं व्यक्त की. उन्होंने कहा, 'मैं आदिपुरुष के खिलाफ कोई बात नहीं करना चाहती और मैंने फिल्म देखी भी नहीं है. लेकिन मैं बस ये कहना चाहती हूं थोड़े बहुत समय अंतराल के बाद रामायण को लेकर कुछ न कुछ बनता है चाहे फिल्म हो सीरीयल और हर बार कोई न कोई विवाद खड़ा होता है. इसीलिए मुझे लगता है कि अब रामायण नहीं बननी चाहिये. रामायण कहीं न कहीं हमारी धरोहर है, और वो हमारे लिए पूजनीय है'.