ETV Bharat / entertainment

Saas Bahu Aur Flamingo Trailer : 'सास बहू और फ्लेमिंगो' का ट्रेलर आउट, बेखौफ 'रानी' बन डिंपल कपाड़िया ने संभाला खतरनाक साम्राज्य - Dimple Kapadia starr web series

सास बहू और फ्लेमिंगो का ट्रेलर रिलीज हो गया है. राधिका मदान, अंगिरा धर और ईशा तलवार, डिंपल कपाड़िया स्टारर सीरीज की दमदार ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Saas Bahu Aur Flamingo Trailer
सास बहू और फ्लेमिंगो
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 7:29 PM IST

मुंबई: शाहरुख खान की हालिया रिलीज 'पठान' फिल्म में अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाली डिंपल कपाड़िया अब 'सास बहू और फ्लेमिंगो' में बेखौफ रानी की रुप में पर्दे पर नजर आएंगी, जिसकी झलक आज दिख चुकी है. 'सास बहू और फ्लेमिंगो' में डिंपल कपाड़िया के साथ ही राधिका मदान, अंगिरा धर और ईशा तलवार भी दमदार रोल में नजर आएंगी. सीरीज का ऑफिशियल ट्रेलर आज आउट हो गया है. डिजनी प्लस हॉटस्टार पर सीरीज जल्द ही स्ट्रिम करने को तैयार है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें कि हॉटस्टार की सास बहू और फ्लेमिंगो के ट्रेलर का आज निर्माताओं ने शानदार रिलीज किया है. सास बहू और फ्लेमिंगो के निर्माताओं ने नया पावर-पैक ट्रेलर जारी किया है, जो ड्रग्स, बंदूकों और अन्य की दुनिया में एक गहरा गोता लगाता नजर आ रहा है. शो 5 मई, 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है. आधुनिक तरीके से रची गई शो में सास-बहू गाथा है, जहां एक घर की महिलाएं एक व्यापारिक साम्राज्य चलाने के उद्देश्य से 'खूनी' लड़ाई लड़ती हैं.

शो का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है. कट्टर सास (डिंपल कपाड़िया) और उसकी दृढ़ और मजबूत बहू के इर्द-गिर्द घूमती कहानी में महिला वर्चस्व की बात भी सामने आती है. सीरीज हॉटस्टार ओरिजनल होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित है. सास बहू और फ्लेमिंगो आज के समय में एक अलग ही दुनिया की कहानी रचते दर्शकों के सामने आते हैं. हॉटस्टार पर स्ट्रिम होने वाले सीरीज के सभी कैरेक्टर्स शानदार तरीके से पर्दे पर उतरते नजर आते हैं. जुनून, हेरफेर, वर्चस्व और अराजकता की दुनिया से निकली फ्लेमिंगो की कहानी में नसरुद्दीन शाह भी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: Saas Bahu aur Flamingo : डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान की वेब सीरीज 'सास बहू और फ्लेमिंगो' का टीजर रिलीज

मुंबई: शाहरुख खान की हालिया रिलीज 'पठान' फिल्म में अपनी एक्टिंग का जादू चलाने वाली डिंपल कपाड़िया अब 'सास बहू और फ्लेमिंगो' में बेखौफ रानी की रुप में पर्दे पर नजर आएंगी, जिसकी झलक आज दिख चुकी है. 'सास बहू और फ्लेमिंगो' में डिंपल कपाड़िया के साथ ही राधिका मदान, अंगिरा धर और ईशा तलवार भी दमदार रोल में नजर आएंगी. सीरीज का ऑफिशियल ट्रेलर आज आउट हो गया है. डिजनी प्लस हॉटस्टार पर सीरीज जल्द ही स्ट्रिम करने को तैयार है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बता दें कि हॉटस्टार की सास बहू और फ्लेमिंगो के ट्रेलर का आज निर्माताओं ने शानदार रिलीज किया है. सास बहू और फ्लेमिंगो के निर्माताओं ने नया पावर-पैक ट्रेलर जारी किया है, जो ड्रग्स, बंदूकों और अन्य की दुनिया में एक गहरा गोता लगाता नजर आ रहा है. शो 5 मई, 2023 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है. आधुनिक तरीके से रची गई शो में सास-बहू गाथा है, जहां एक घर की महिलाएं एक व्यापारिक साम्राज्य चलाने के उद्देश्य से 'खूनी' लड़ाई लड़ती हैं.

शो का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है. कट्टर सास (डिंपल कपाड़िया) और उसकी दृढ़ और मजबूत बहू के इर्द-गिर्द घूमती कहानी में महिला वर्चस्व की बात भी सामने आती है. सीरीज हॉटस्टार ओरिजनल होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित है. सास बहू और फ्लेमिंगो आज के समय में एक अलग ही दुनिया की कहानी रचते दर्शकों के सामने आते हैं. हॉटस्टार पर स्ट्रिम होने वाले सीरीज के सभी कैरेक्टर्स शानदार तरीके से पर्दे पर उतरते नजर आते हैं. जुनून, हेरफेर, वर्चस्व और अराजकता की दुनिया से निकली फ्लेमिंगो की कहानी में नसरुद्दीन शाह भी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: Saas Bahu aur Flamingo : डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान की वेब सीरीज 'सास बहू और फ्लेमिंगो' का टीजर रिलीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.