मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया हालिया रिलीज 'सास, बहू और फ्लेमिंगो' सीरीज को लेकर एक मनोरंजक किस्सा शेयर किया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान सेट पर वह वर्सेटाइल एक्टर दीपक डोबरियाल को पहचान नहीं पाई थीं. दरअसल, अभिनेत्री ने बताया कि मैने पहले भी उन्हें देखा है, लेकिन 'सास, बहू और फ्लेमिंगो' के लिए उनका ट्रांसफॉर्मेशन कमाल की था और इसी वजह से वह उन्हें पहचान नहीं पाईं.
बता दें कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग 'सास बहू और फ्लेमिंगो' में सशक्त सास का रोल निभा रही डिंपल ने मजेदार किस्से को शेयर कर कहा कि 'होमी अदजानिया की सेट पर काफी मजेदार किस्से होते रहते हैं. वह साथ ही सबसे सख्त भी रहे हैं, मगर इसके बाद भी शूटिंग के दिनों में कुछ न कुछ मजेदार बातें हो ही जाती थीं. उन्होंने बताया कि 'सास, बहू और फ्लेमिंगो के लिए, हम खुद को अपने-अपने किरदार में ढाल रहे थे, जिनके बारे में हमने सिर्फ स्क्रिप्ट्स में ही पढ़ा था. हालांकि, सेट पर सबसे हैरान करने वाले शख्स थे दीपक डोबरियाल.
उन्होंने आगे बताया कि 'मैंने उन्हें पहले भी देखा है, लेकिन इस शो के लिए उनका ट्रांसफॉर्मेशन वास्तव में अकल्पनीय था.' 'उन्होंने मुझसे संपर्क किया और मुझसे बात करने की कोशिश की, लेकिन मैं उन्हें पहचान नहीं पायी, इसलिए एक अजीब सी बातचीत हुई और मैं आगे बढ़ गई.' उन्होंने आगे कहा कि बाद में, दीपक ने होमी (अदजानिया) से इस बारे में बात की और उन्होंने समझाया कि मैं उन्हें पहचान नहीं पाई.' इसलिए, मैं यही कहूंगी कि दीपक डोबरियाल सास, बहू और फ्लेमिंगो के सरप्राइज एलिमेंट हैं.' (आईएएनएस इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: Gucci Cruise Show 2024 : गुच्ची क्रूज 2024 में शामिल हुईं ब्रांड की पहली भारतीय एंबेसडर आलिया भट्ट, देखें तस्वीरें