ETV Bharat / entertainment

Cannes 2023 : शिवानी बाफना ने रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा, Center Of Attraction बना स्पेशल क्लच

फिल्म इंडस्ट्री की तमाम एक्ट्रेस के साथ ही डिजिटल क्रिएटर शिवानी बाफना ने भी कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में इस बार अपना डेब्यू किया है. यहां देखें झलक.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 21, 2023, 10:39 PM IST

मुंबई: फ्रांस में आयोजित कांस फिल्म फेस्टिवल इस बार कई भारतीय सुंदरियों की रोशनी से जगमग है. कांस में इस बार एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर, सारा अली खान, सनी लियोनी, उर्वशी रौतेला, अनुष्का शर्मा व हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के साथ ही तमाम मशहूर हस्तियों ने डेब्यू किया है. वहीं, डेब्यू लिस्ट में भारतीय-अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर शिवानी बाफना का नाम भी जुड़ गया है.

भारतीय-अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर शिवानी बाफना ने भी इस बार प्रतिष्ठित कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में डेब्यू किया है. कंटेंट क्रिएटर ने इवेंट के लिए अपने आउटफिट के तौर पर एक स्टेटमेंट गाउन का चुनाव किया है, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. वैशाली एस द्वारा डिजाइन किया गया यह गाउन लाल रंग का था जो एलिगेंस, ग्रेस और बोल्डनेस के साथ आश्चर्यजनक रूप से ग्लैमरस लग रहा था.

बता दें कि उनकी आउटफिट में खास बात है कि आधुनिकता के साथ ही उनकी पोशाक क्लासिक भी नजर आ रही थी. शिवानी ने अपने दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों की मदद और सलाह से खुद को स्टाइल किया. शिवानी के पहनावे के अनूठे तत्वों में से एक क्यूआर कोड की विशेषता वाला डीआईवाई क्लच था. स्कैन किए जाने पर, कोड दर्शकों को उनके द्वारा लिखे गए एक खूबसूरत लेटर पर ले गया. दरअसल लेटर में उन्होंने अपनी भावनाओं का इजहार किया, जिसमें उन्होंने रेड कार्पेट पर होने के बारे में अपनी भावनाओं को शेयर करते हुए उम्मीद की कि उनका मैसेज सतही-स्तर के फैशन से परे जाकर दर्शकों के साथ गहरी रूप से कनेक्ट होगा. (आईएएनएस इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Surveen Chawla in cannes: 'हेट स्टोरी 2' फेम सुरवीन चावला रेड कार्पेट पर बिखेरेंगी जलवा

मुंबई: फ्रांस में आयोजित कांस फिल्म फेस्टिवल इस बार कई भारतीय सुंदरियों की रोशनी से जगमग है. कांस में इस बार एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर, सारा अली खान, सनी लियोनी, उर्वशी रौतेला, अनुष्का शर्मा व हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के साथ ही तमाम मशहूर हस्तियों ने डेब्यू किया है. वहीं, डेब्यू लिस्ट में भारतीय-अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर शिवानी बाफना का नाम भी जुड़ गया है.

भारतीय-अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर शिवानी बाफना ने भी इस बार प्रतिष्ठित कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 में डेब्यू किया है. कंटेंट क्रिएटर ने इवेंट के लिए अपने आउटफिट के तौर पर एक स्टेटमेंट गाउन का चुनाव किया है, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. वैशाली एस द्वारा डिजाइन किया गया यह गाउन लाल रंग का था जो एलिगेंस, ग्रेस और बोल्डनेस के साथ आश्चर्यजनक रूप से ग्लैमरस लग रहा था.

बता दें कि उनकी आउटफिट में खास बात है कि आधुनिकता के साथ ही उनकी पोशाक क्लासिक भी नजर आ रही थी. शिवानी ने अपने दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों की मदद और सलाह से खुद को स्टाइल किया. शिवानी के पहनावे के अनूठे तत्वों में से एक क्यूआर कोड की विशेषता वाला डीआईवाई क्लच था. स्कैन किए जाने पर, कोड दर्शकों को उनके द्वारा लिखे गए एक खूबसूरत लेटर पर ले गया. दरअसल लेटर में उन्होंने अपनी भावनाओं का इजहार किया, जिसमें उन्होंने रेड कार्पेट पर होने के बारे में अपनी भावनाओं को शेयर करते हुए उम्मीद की कि उनका मैसेज सतही-स्तर के फैशन से परे जाकर दर्शकों के साथ गहरी रूप से कनेक्ट होगा. (आईएएनएस इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Surveen Chawla in cannes: 'हेट स्टोरी 2' फेम सुरवीन चावला रेड कार्पेट पर बिखेरेंगी जलवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.