ETV Bharat / entertainment

Dhoomam Trailer OUT : 'पुष्पा' के विलेन की नई फिल्म 'धूमम' का ट्रेलर रिलीज, KGF और 'कांतारा' के मेकर्स ने बनाई है मूवी - फहाद फासिल फिल्म ट्रेलर

Dhoomam Trailer OUT :फिल्म 'पुष्पा' के 'भवर सिंह शेखावत' फहाद फासिल एक बार अपनी सस्पेंसिव और थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं. उनकी नई फिल्म धूमम का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यहां देखें

Dhoomam Trailer OUT
पुष्पा
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 3:24 PM IST

हैदराबाद : केजीएफ और कांतारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स एक बार फिर धमाका करने जा रहा है. अब इस बैनर की अपकमिंग सस्पेंसिव और थ्रिलर फिल्म धूमम का ट्रेलर 8 जून को रिलीज हो चुका है. यह एक मलयालम फिल्म है, जिसमें ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा फेम विलेन फहाद फासिल लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन पवन कुमार ने किया है. इससे पहले पवन कुमार ने लूसिया और यू-टर्न फिल्म से दर्शकों को हिला दिया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फिल्म का ट्रेलर

फिल्म धूमम के ट्रेलर से पता चलता है कि फहाद इसमें एक अवि नामक शख्स का किरदार निभा रहे हैं. ढाई मिनट का ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरा पड़ा है. ट्रेलर में फहाद परेशान और हताश हैं. फहाद क्या कर रहे हैं और किस मिशन पर हैं, ट्रेलर से यह पूरी तरह सआप नहीं हो रहा है. फहाद के साथ इस फिल्म में अपर्णा बारमुरली, अच्युत कुमार, रोशन मैथ्यू, अनु मोहन, नंदू, विनीत और राधाकृष्णन अहम किरदारों में हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म?

धूमम का ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसकी वजह है फहाद फासिल का दमदार और इंटेंस अभिनय. दर्शक अब उन्हें फिल्म पुष्पा के भंवर सिंह शेखावत के नाम से जानते हैं. बता दें, यह एक मलयालम फिल्म है, जोकि केरल में 300 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होगी. यह फिल्म आगामी 23 जून को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : Fahadh Faasil Birthday: फहाद फासिल समेत हीरो पर भारी पड़ते हैं साउथ के ये 5 विलेन

हैदराबाद : केजीएफ और कांतारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स एक बार फिर धमाका करने जा रहा है. अब इस बैनर की अपकमिंग सस्पेंसिव और थ्रिलर फिल्म धूमम का ट्रेलर 8 जून को रिलीज हो चुका है. यह एक मलयालम फिल्म है, जिसमें ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा फेम विलेन फहाद फासिल लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन पवन कुमार ने किया है. इससे पहले पवन कुमार ने लूसिया और यू-टर्न फिल्म से दर्शकों को हिला दिया था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

फिल्म का ट्रेलर

फिल्म धूमम के ट्रेलर से पता चलता है कि फहाद इसमें एक अवि नामक शख्स का किरदार निभा रहे हैं. ढाई मिनट का ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरा पड़ा है. ट्रेलर में फहाद परेशान और हताश हैं. फहाद क्या कर रहे हैं और किस मिशन पर हैं, ट्रेलर से यह पूरी तरह सआप नहीं हो रहा है. फहाद के साथ इस फिल्म में अपर्णा बारमुरली, अच्युत कुमार, रोशन मैथ्यू, अनु मोहन, नंदू, विनीत और राधाकृष्णन अहम किरदारों में हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म?

धूमम का ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसकी वजह है फहाद फासिल का दमदार और इंटेंस अभिनय. दर्शक अब उन्हें फिल्म पुष्पा के भंवर सिंह शेखावत के नाम से जानते हैं. बता दें, यह एक मलयालम फिल्म है, जोकि केरल में 300 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होगी. यह फिल्म आगामी 23 जून को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं : Fahadh Faasil Birthday: फहाद फासिल समेत हीरो पर भारी पड़ते हैं साउथ के ये 5 विलेन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.