ETV Bharat / entertainment

'धूम' के निर्देशक संजय गढ़वी का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम - धूम निर्देशक संजय गढ़वी निधन

Sanjay Gadhvi Passes Away : अभिषेक बच्चन के साथ ही मल्टी स्टारर फिल्म 'धूम' के निर्देशक संजय गढ़वी का आज निधन हो गया है. निर्देशक के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ANI

Published : Nov 19, 2023, 6:17 PM IST

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री को 'धूम' और 'धूम 2' जैसी शानदार और सुपरहिट फिल्म्स देने वाले डायरेक्टर और फिल्म निर्माता संजय गढ़वी का आज निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार वह जॉगिंग के लिए निकले थे, जहां उन्हें हार्ट अटैक आ गया. वह लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स की पिछली सड़क पर सुबह की सैर करने के लिए निकले थे. लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स सुबह की सैर करने वालों और जॉगर्स के लिए एक लोकप्रिय जगह है.

  • This is beyond shocking. #SanjayGadhvi RIP never thought I’d have to write your obituary. Shared an office for many years at YRF, lunch dubbas, discussions. Will miss you my friend. This is too hard to accept. pic.twitter.com/UYUBGb1seL

    — kunal kohli (@kunalkohli) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के अनुसार उन्हें हार्ट अटैक पड़ने के बाद कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. संजय गढ़वी के असामयिक निधन की चौंकाने वाली खबर सुनने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है और किसी को भी इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है. फिल्म निर्माता कुणाल कोहली ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और लिखा 'यह चौंकाने से परे है संजय गढ़वी आरआईपी ने कभी नहीं सोचा था कि मुझे आपका मृत्युलेख लिखना पड़ेगा. उन्होंने आगे लिखा वाईआरएफ में कई वर्षों तक एक ऑफिस में हमने काम किया, जहां लंच के डब्बे और चर्चाएं थीं. इसे स्वीकार करना बहुत कठिन है, मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा मेरे दोस्त.

यशराज फिल्म्स ने अपने एक्स हैंडल पर 'आखिरी' फिल्म निर्माता की एक तस्वीर साझा की और कहा 'स्क्रीन पर उन्होंने जो जादू रचाया उसे हमेशा याद रखा जाएगा,भगवान उनकी आत्मा को शांति दें'. संजय गढ़वी. संजय गढ़वी ने यशराज फिल्म्स के लिए ब्लॉकबस्टर 'धूम' (2004) और 'धूम 2' (2006) का निर्देशन किया था, उनकी अन्य फिल्मों में 'मेरे यार की शादी है' (2002), 'तेरे लिए' (2001), 'किडनैप' (2008) और 'अजब गजब लव' (2012) भी शामिल है. दिवंगत गढ़वी ने साल 2020 में ओटीटी के लिए 'ऑपरेशन परिंदे' बनाई थी. संजय दिवंगत गुजराती लेखक-निर्माता-निर्देशक और अभिनेता मनुभाई गढ़वी के बेटे थे.

यह भी पढ़ें: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर चंद्र मोहन का निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री को 'धूम' और 'धूम 2' जैसी शानदार और सुपरहिट फिल्म्स देने वाले डायरेक्टर और फिल्म निर्माता संजय गढ़वी का आज निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार वह जॉगिंग के लिए निकले थे, जहां उन्हें हार्ट अटैक आ गया. वह लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स की पिछली सड़क पर सुबह की सैर करने के लिए निकले थे. लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स सुबह की सैर करने वालों और जॉगर्स के लिए एक लोकप्रिय जगह है.

  • This is beyond shocking. #SanjayGadhvi RIP never thought I’d have to write your obituary. Shared an office for many years at YRF, lunch dubbas, discussions. Will miss you my friend. This is too hard to accept. pic.twitter.com/UYUBGb1seL

    — kunal kohli (@kunalkohli) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के अनुसार उन्हें हार्ट अटैक पड़ने के बाद कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. संजय गढ़वी के असामयिक निधन की चौंकाने वाली खबर सुनने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है और किसी को भी इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है. फिल्म निर्माता कुणाल कोहली ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया और लिखा 'यह चौंकाने से परे है संजय गढ़वी आरआईपी ने कभी नहीं सोचा था कि मुझे आपका मृत्युलेख लिखना पड़ेगा. उन्होंने आगे लिखा वाईआरएफ में कई वर्षों तक एक ऑफिस में हमने काम किया, जहां लंच के डब्बे और चर्चाएं थीं. इसे स्वीकार करना बहुत कठिन है, मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा मेरे दोस्त.

यशराज फिल्म्स ने अपने एक्स हैंडल पर 'आखिरी' फिल्म निर्माता की एक तस्वीर साझा की और कहा 'स्क्रीन पर उन्होंने जो जादू रचाया उसे हमेशा याद रखा जाएगा,भगवान उनकी आत्मा को शांति दें'. संजय गढ़वी. संजय गढ़वी ने यशराज फिल्म्स के लिए ब्लॉकबस्टर 'धूम' (2004) और 'धूम 2' (2006) का निर्देशन किया था, उनकी अन्य फिल्मों में 'मेरे यार की शादी है' (2002), 'तेरे लिए' (2001), 'किडनैप' (2008) और 'अजब गजब लव' (2012) भी शामिल है. दिवंगत गढ़वी ने साल 2020 में ओटीटी के लिए 'ऑपरेशन परिंदे' बनाई थी. संजय दिवंगत गुजराती लेखक-निर्माता-निर्देशक और अभिनेता मनुभाई गढ़वी के बेटे थे.

यह भी पढ़ें: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर चंद्र मोहन का निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.