ETV Bharat / entertainment

South Actors : धनुष समेत मुश्किल में फंसे ये साउथ स्टार्स, सभी के खिलाफ Red Card जारी, जानिए क्यों - Dhanush

फेमस तमिल एक्टर धनुष, सिलंबरासन एसटीआर (सिंबू), विशाल और अथर्व पर चेन्नई में तमिल प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने इनके खिलाफ रेड कार्ड जारी किया है. इस मामले में बिजनेस विश्लेषक मनोबाला विजय बालन ने भी अपने एक्स से पुष्टि की है.

Red Card issue
रेड कार्ड जारी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 5:29 PM IST

मुंबई: फेमस तमिल एक्टर धनुष, सिलंबरासन एसटीआर (सिंबू), विशाल और अथर्व पर मुसीबत की गाज गिर गई है. इन एक्टर्स पर चेन्नई में तमिल प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने इनके खिलाफ रेड कार्ड जारी किया है. इस फैसले के बाद से ही इंडस्ट्री में तूफान से मच गया है. सभी को पूरी तरह से हैरान कर दिया गया है. धनुष, के अलावा तीन और एक्टर्स पर रेड कार्ड जारी किया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार इन एक्टर्स के खिलाफ कई शिकायतों के जवाब में परिषद सदस्यों के कार्यकारी निकाय द्वारा रेड कार्ड जारी किया गया है, जिन्होंने भी शिकायत किया है. उनका आरोप है कि सिम्बु को एक फिल्म के लिए 60 दिनों तक काम करना था लेकिन उन्होंने 27 दिन ही काम किया है. इस शिकायत को फिल्म डायरेक्टर माइकल रायप्पन ने दर्ज कराई थी. माइकल रायप्पन को ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए जाना जाता है. इनमें अनबनवन अदंगधवन असाराधवन शामिल है.

तमिल एक्टर गिरा रेड कार्ड का गाज
इसके अलावा धनुष पर एक फिल्म का साइन करने के बावजूद फिल्म को ना पूरा करने का भी आरोप लगाया गया है. विशाल रेड्डी जो पूर्व अध्यक्ष रह चुके है, इन पर भी एसोसिएशन के फंड का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है. इसके अलावा बिजनेस विश्लेषक मनोबाला विजय बालन ने भी अपने एक्स से पुष्टि की है कि असल में रेड कार्ड जारी किया गया है. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा है कि प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने एक्टर्स धनुष, सिलंबरासन एसटीआर (सिंबू), विशाल और अथर्व के ऊपर रेड कार्ड जारी हुआ है.

तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल रेड कार्ड का मतलब होता है कि इन एक्टर्स को अगली सूचना तक किसी भी कॉलीवुड डायरेक्टर के साथ मदद करने से अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है. इसका सीधा सा मतलब हुआ कि एक्टर्स को कोई भी अगली फिल्म साइन करने से पहले डायरेक्टर के साथ अपने विवादों को सुलझाना होगा.

ये भी पढ़ें- Red Card issued to Vishal : ...तो क्या अभिनेता विशाल को जारी किया गया था 'रेड कार्ड'?, निर्माता जी. धनंजयन ने कही ये बात

मुंबई: फेमस तमिल एक्टर धनुष, सिलंबरासन एसटीआर (सिंबू), विशाल और अथर्व पर मुसीबत की गाज गिर गई है. इन एक्टर्स पर चेन्नई में तमिल प्रोड्यूसर्स काउंसिल ने इनके खिलाफ रेड कार्ड जारी किया है. इस फैसले के बाद से ही इंडस्ट्री में तूफान से मच गया है. सभी को पूरी तरह से हैरान कर दिया गया है. धनुष, के अलावा तीन और एक्टर्स पर रेड कार्ड जारी किया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार इन एक्टर्स के खिलाफ कई शिकायतों के जवाब में परिषद सदस्यों के कार्यकारी निकाय द्वारा रेड कार्ड जारी किया गया है, जिन्होंने भी शिकायत किया है. उनका आरोप है कि सिम्बु को एक फिल्म के लिए 60 दिनों तक काम करना था लेकिन उन्होंने 27 दिन ही काम किया है. इस शिकायत को फिल्म डायरेक्टर माइकल रायप्पन ने दर्ज कराई थी. माइकल रायप्पन को ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए जाना जाता है. इनमें अनबनवन अदंगधवन असाराधवन शामिल है.

तमिल एक्टर गिरा रेड कार्ड का गाज
इसके अलावा धनुष पर एक फिल्म का साइन करने के बावजूद फिल्म को ना पूरा करने का भी आरोप लगाया गया है. विशाल रेड्डी जो पूर्व अध्यक्ष रह चुके है, इन पर भी एसोसिएशन के फंड का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है. इसके अलावा बिजनेस विश्लेषक मनोबाला विजय बालन ने भी अपने एक्स से पुष्टि की है कि असल में रेड कार्ड जारी किया गया है. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा है कि प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने एक्टर्स धनुष, सिलंबरासन एसटीआर (सिंबू), विशाल और अथर्व के ऊपर रेड कार्ड जारी हुआ है.

तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल रेड कार्ड का मतलब होता है कि इन एक्टर्स को अगली सूचना तक किसी भी कॉलीवुड डायरेक्टर के साथ मदद करने से अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है. इसका सीधा सा मतलब हुआ कि एक्टर्स को कोई भी अगली फिल्म साइन करने से पहले डायरेक्टर के साथ अपने विवादों को सुलझाना होगा.

ये भी पढ़ें- Red Card issued to Vishal : ...तो क्या अभिनेता विशाल को जारी किया गया था 'रेड कार्ड'?, निर्माता जी. धनंजयन ने कही ये बात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.