हैदराबाद : मिडिल ईस्ट देश कतर में आयोजित फीफा विश्वकप 2022 में इस बार बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. दुनिया की टॉप फुटबॉल टीमें भी छोटी-छोटी टीमों के सामने घुटने टेकती नजर आ रही हैं. इस बार का फीफा विश्वकप कई मायनों मे खास है. भारत के संदर्भ में देखें तो फीफा फैन फेस्टिवल में बॉलीवुड डांसर नोरा फतेही ने खूब धूम मचाई थी और अब बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और ग्लोबल स्टार दीपिका पादुकोण को लेकर बड़ी खबर आ रही है. गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण को फीफा के फाइनल में मुकाबले में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
18 दिसंबर को है फाइनल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कतर के लुसैन आइकॉनिक स्टेडियम में फीफा विश्व कप का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को खेला जाएगा. ऐसे में 18 दिसंबर को खिताबी ट्रॉफी से भी पर्दा हटाया जाएगा. जानकर खुशी होगी कि फीफा ट्रॉफी का अनावरण एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण करने जा रही हैं. जी हां, फीफा ऑर्गेनाइजेशन ने इस सम्मानजनक काम के लिए भारत की लाडली दीपिका पादुकोण को चुना है. इस गुडन्यूज से दीपिका पादुकोण के फैंस खुशी के मारे सातवें आसमान पर हैं.
पहली बार किसी को मिला ये मौका
बता दें, यह पहली बार है जब फीफा वर्ल्ड कप में किसी एक्ट्रेस को यह सम्मान मिलने जा रहा है. दीपिका पादुकोण एक ग्लोबल स्टार हैं और इसलिए फीफा ऑर्गेनाइजेशन ने पूरी दुनिया में विशाल देश भारत को इस नेक के काम के लिए चुना है.
कांस फिल्म फेस्टिवल में भी मिला था सम्मान
बता दें, इस साल आयोजित हुए कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में दीपिका पादुकोण को जूरी मेंबर्स में शामिल किया गया था. बतौर जूरी इस इंटरनेशनल फेस्टिवल में शामिल होकर दीपिका पादुकोण ने भारत देश का मान बढ़ाया था. दीपिका पादुकोण अब एक ग्लोबल स्टार हैं और साथ ही उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मुकाम हासिल कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं : क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह ने पहनी 1 लाख की शर्ट, आलिया-मलाइका से है ये खास कनेक्शन