मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'पठान' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. इस फिल्म में दीपिका ने आईएसआई एजेंट रुबीना मोहसिन की भूमिका में दिखी थीं. इस फिल्म में धमाल मचाने के बाद दीपिका पादुकोण 95वें ऑस्कर अवॉर्ड में बतौर प्रेजेंटर शामिल हो रही हैं. 'पठान' एक्ट्रेस को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
फैन पेज ने मुंबई एयरपोर्ट पर दीपिका के पहुंचने के वीडियो और फोटो शेयर किए हैं, जिसमें दीपिका ब्लू जींस और ब्लैक बूट्स के साथ ब्राउन जैकेट और ब्लैक टॉप में नजर आ रही हैं. दीपिका ने इस आउटफिट पर ब्लैक सनग्लासेज भी पहने थे. कर्ल बालों के बजाय स्ट्रेट बालों में दीपिका का लुक काफी कूल लग रहा था. इस दौरान बॉलीवुड पठान की 'रूबीना' एयरपोर्ट पर पैपराजी को स्माइल करते हुए कैमरे में कैद हुईं. इतना ही नहीं, दीपिका पैपराजी को पोज भी दिए.
-
[Pics] Deepika Padukone spotted at Mumbai Airport on her way to Paris pic.twitter.com/zTv34TBeZl
— Deepika Padukone FC (@DeepikaPFC) March 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">[Pics] Deepika Padukone spotted at Mumbai Airport on her way to Paris pic.twitter.com/zTv34TBeZl
— Deepika Padukone FC (@DeepikaPFC) March 5, 2023[Pics] Deepika Padukone spotted at Mumbai Airport on her way to Paris pic.twitter.com/zTv34TBeZl
— Deepika Padukone FC (@DeepikaPFC) March 5, 2023
दीपिका पादुकोण ने गुरुवार (2 मार्च) को अनाउंसमेंट की कि वह लॉस एंजिल्स में 12 मार्च को आयोजित होने वाले 95वें अकादमी अवॉर्ड्स देने वाली हस्तियों के नाम में उनका नाम भी शामिल हैं. दीपिका ने अन्य सभी प्रेजेंटर्स के नामों के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें ड्वेन जॉनसन , माइकल बी जॉर्डन, रिज अहमद, एमिली ब्लंट, ग्लेन क्लोज, ट्रॉय कोत्सुर, जेनिफर कोनेली, सैमुअल एल जैक्सन समेत अन्य लोगों के नाम भी हैं.
यह भी पढ़ें : Deepika Padukone Oscars 2023 : गुडन्यूज! ऑस्कर्स में भाग लेंगी दीपिका, मिली ये जिम्मेदारी, पति रणवीर ने किया ऐसा रिएक्ट