मुंबई: मेगाबजट फिल्म आदिपुरुष को रिलीज हुए अभी 2 दिन ही हुए हैं और यह फिल्म विरोधों का शिकार बन गई है. फिल्म में बोले गए डायलॉग्स और बचकाने वीएफएक्स के कारण इसे काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी. इसी बीच फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर का ट्वीट सामने आया है जिसमें उन्होंने फिल्म के उन डायलॉग्स को बदलने की बात कही है जिन पर आपत्ति जताई जा रही है. और इसी हफ्ते फिल्म को संशोधित डायलॉग के साथ रिलीज किया जाएगा.
-
रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना.
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) June 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है.
आदिपुरुष में 4000 से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएँ आहत हुईं.
उन सैकड़ों पंक्तियों में जहाँ श्री राम का यशगान…
">रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना.
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) June 18, 2023
सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है.
आदिपुरुष में 4000 से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएँ आहत हुईं.
उन सैकड़ों पंक्तियों में जहाँ श्री राम का यशगान…रामकथा से पहला पाठ जो कोई सीख सकता है, वो है हर भावना का सम्मान करना.
— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) June 18, 2023
सही या ग़लत, समय के अनुसार बदल जाता है, भावना रह जाती है.
आदिपुरुष में 4000 से भी ज़्यादा पंक्तियों के संवाद मैंने लिखे, 5 पंक्तियों पर कुछ भावनाएँ आहत हुईं.
उन सैकड़ों पंक्तियों में जहाँ श्री राम का यशगान…
फिल्म रिलीज के पहले दिन ही दर्शकों ने फिल्म के कुछ डायलॉग्स पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर सामने आए और एक इंटरव्यू में उन्होंने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि, 'हमने रामायण नहीं बनाई है हम सिर्फ रामायण से प्रेरित हैं'. वहीं दूसरे दिन भी आदिपुरुष को लेकर विवाद और बढ़ रहे हैं. वहीं अब मनोज ने एक ट्वीट पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा,' मैंने पूरी फिल्म 4000 से ज्यादा डायलॉग लिखे लेकिन सिर्फ कुछ गिने चुने डायलॉग्स को लेकर ही विरोध जताया जा रहा है. 3 घंटे की फिल्म में मैंने 3 मिनट कुछ आपकी इमेजिशन ने अलग कर दिया उसके लिए आप मुझ पर उंगली उठाने लगे. आदिपुरुष के गाने भी मेरे द्वारा लिखे गए लेकिन उन पर किसी का ध्यान नहीं गया.'
-
#WATCH | Our aim was to present the true heroes of Sanatan to our younger generation. There is an objection to 5 dialogues and they will be changed. If people are not liking some parts, then it's our responsibility to fix them, says #ManojMuntashir, Dialogue writer of #Adipurush… pic.twitter.com/3HTZHolpKK
— ANI (@ANI) June 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Our aim was to present the true heroes of Sanatan to our younger generation. There is an objection to 5 dialogues and they will be changed. If people are not liking some parts, then it's our responsibility to fix them, says #ManojMuntashir, Dialogue writer of #Adipurush… pic.twitter.com/3HTZHolpKK
— ANI (@ANI) June 18, 2023#WATCH | Our aim was to present the true heroes of Sanatan to our younger generation. There is an objection to 5 dialogues and they will be changed. If people are not liking some parts, then it's our responsibility to fix them, says #ManojMuntashir, Dialogue writer of #Adipurush… pic.twitter.com/3HTZHolpKK
— ANI (@ANI) June 18, 2023
इसके बाद मनोज मुंतशिर ने कहा,' लेकिन इस सबके बावजूद मेरे मन में आपके लिए कोई द्वेष नहीं है. मेरे लिए आप सबकी भावनाएं मायने रखती हैं. इसीलिए फिल्म के निर्माता और मैंने फैसला किया है कि हम फिल्म के उन डायलॉग्स में संशोधन करेंगे जिनसे सबकी भावनाएं आहत हुई हैं. और उन्हें इसी हफ्ते फिल्म में शामिल करेंगे.'