हैदराबाद : साउथ सुपरस्टार राम चरण 27 मार्च को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर के फैंस और उनकी पत्नी ने भी बधाई दे दी है और सेलेब्स और फैंस की बधाईयों का सिलसिला अभी भी जारी है. अब इस कड़ी में राम चरण के पिता और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी बेटे राम चरण संग खूबसूरत तस्वीर शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी है.
-
Proud of you Nanna.. @AlwaysRamCharan
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) March 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Happy Birthday!! 🎉💐 pic.twitter.com/JnDXc50N8W
">Proud of you Nanna.. @AlwaysRamCharan
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) March 27, 2023
Happy Birthday!! 🎉💐 pic.twitter.com/JnDXc50N8WProud of you Nanna.. @AlwaysRamCharan
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) March 27, 2023
Happy Birthday!! 🎉💐 pic.twitter.com/JnDXc50N8W
मेगास्टार चिरंजीवी का सीना राम चरण जैसे बेटे से और भी ज्यादा चौड़ा हो गया है. चिरंजीवी की साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी पैठ है और अब बेटे राम चरण की फिल्म 'आरआरआर' के ऑस्कर जीतने के बाद से और भी ज्यादा पॉपुलैरिटी बढ़ गई है.
चिरंजीवी ने इकलौते बेटे राम चरण के जन्मदिन पर घर से उनके साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. इस तस्वीर में चिरंजीवी बेटे राम चरण को गाल पर किस करते दिख रहे हैं. यह तस्वीर दुनिया की सबसे सुंदर तस्वीर है, क्योंकि बहुत कम होते हैं ऐसे बेटे जिन्हें पिता का ऐसा प्यार नसीब होता है.
इस तस्वीर को शेयर कर चिरंजीवी ने लिखा है, तुम पर गर्व है बेटे, जन्मदिन मुबारक'. बता दें, कई फिल्मों में चिरंजीवी और राम चरण एक साथ काम कर चुके हैं. पिछली बार इस बाप बेटे की जोड़ी को फिल्म आचार्य (2022) में देखा गया था. इसके अलावा फिल्म मगाधीरा (2009), महानती (2018) और ब्रूस ली 2 द फाइटर (2015) आदि फिल्मों में यह जोड़ी नजर आ चुकी है.
बता दें, राम चरण के जन्मदिन पर उनकी नई फिल्म RC 15 के टाइटल का अनाउंसमेंट कर दिया गया है. इस फिल्म का नाम 'गेम चेंजर' रखा गया है, जिसे अपरिचीत, आई और रोबोट जैसी दमदार फिल्में बनाने वाले साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस, शंकर ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म अगले साल 2024 में रिलीज होगी.
ये भी पढे़ं : Ram Charan Birthday : RRR फेम राम चरण का बर्थडे पर फैंस को बड़ा तोहफा, RC 15 का किया टाइटल अनाउंस, देखें टीजर