ETV Bharat / entertainment

Chiranjeevi Konidela: चिरंजीवी ने कैंसर पीड़ित होने की खबरों का किया खंडन, कहा- बिना समझे फालतू बातें न लिखें - चिरंजीवी कोनिडेला कैंसर न्यूज

साउथ फिल्म के मेगास्टार चिरंजीवी ने कैंसर पीड़ित होने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग बिना समझे फालतू बातें न लिखें.

Chiranjeevi Konidela
चिरंजीवी
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 5:54 PM IST

Updated : Jun 4, 2023, 6:21 PM IST

मुंबई: तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी कोनिडेला ने कैंसर से पीड़ित होने की खबरों का खंडन किया है. दिग्गज अभिनेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तेलुगू भाषा में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कैंसर से जुड़ी खबरों को अफवाह बताया है.

दिग्गज एक्टर चिरंजीवी ने एक लंबा नोट साझा करते हुए ट्वीट किया, 'कुछ समय पहले मैंने एक कैंसर केंद्र का उद्घाटन करते हुए कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता के बारे में बात की थी. मैंने आपको बताया था कि यदि आप नियमित मेडिकल टेस्ट कराते हैं तो कैंसर को रोका जा सकता है. मैं सतर्क था और एक कोलोनोस्कोपी टेस्ट करवाया. मैंने कहा कि टेस्ट में गैर-कैंसर पॉलीप्स का पता चला और उसे रिमूव करवा दिया. मैंने सिर्फ इतना कहा था कि अगर मैंने पहले टेस्ट नहीं करवाया होता तो यह कैंसर हो जाता. मैंने कहा था, इसलिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए और मेडिकल टेस्ट/स्क्रीनिंग करानी चाहिए.'

  • కొద్ది సేపటి క్రితం నేనొక క్యాన్సర్ సెంటర్ ని ప్రారంభించిన సందర్భంగా క్యాన్సర్ పట్ల అవగాహన పెరగాల్సిన అవసరం గురించి మాట్లాడాను. రెగ్యులర్ గా మెడికల్ టెస్టులు చేయించుకుంటే క్యాన్సర్ రాకుండా నివారించవచ్చు అని చెప్పాను. నేను అలర్ట్ గా వుండి కొలోన్ స్కోప్ టెస్ట్…

    — Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) June 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चिरंजीवी कोनिडेला ने गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग के लिए कुछ मीडिया संगठनों को जिम्मेदार ठहराया. एक्टर ने आगे कहा कि लेकिन कुछ मीडिया संगठनों ने इसे ठीक से नहीं समझा और 'मुझे कैंसर हो गया' और 'मैं इलाज के कारण बच गया' इस तरह की खबरें चलना शुरू कर दिया. इससे अनावश्यक भ्रम पैदा हो गया है. कई शुभचिंतक मेरे स्वास्थ्य के बारे में संदेश भेज रहे हैं. यह स्पष्टीकरण उन सभी के लिए है. साथ ही ऐसे पत्रकारों से भी एक अपील की कि विषय को समझे बिना फालतू बातें न लिखें. इससे कई लोग डरे हुए हैं और आहत हैं.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:

मुंबई: तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी कोनिडेला ने कैंसर से पीड़ित होने की खबरों का खंडन किया है. दिग्गज अभिनेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तेलुगू भाषा में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कैंसर से जुड़ी खबरों को अफवाह बताया है.

दिग्गज एक्टर चिरंजीवी ने एक लंबा नोट साझा करते हुए ट्वीट किया, 'कुछ समय पहले मैंने एक कैंसर केंद्र का उद्घाटन करते हुए कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता के बारे में बात की थी. मैंने आपको बताया था कि यदि आप नियमित मेडिकल टेस्ट कराते हैं तो कैंसर को रोका जा सकता है. मैं सतर्क था और एक कोलोनोस्कोपी टेस्ट करवाया. मैंने कहा कि टेस्ट में गैर-कैंसर पॉलीप्स का पता चला और उसे रिमूव करवा दिया. मैंने सिर्फ इतना कहा था कि अगर मैंने पहले टेस्ट नहीं करवाया होता तो यह कैंसर हो जाता. मैंने कहा था, इसलिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए और मेडिकल टेस्ट/स्क्रीनिंग करानी चाहिए.'

  • కొద్ది సేపటి క్రితం నేనొక క్యాన్సర్ సెంటర్ ని ప్రారంభించిన సందర్భంగా క్యాన్సర్ పట్ల అవగాహన పెరగాల్సిన అవసరం గురించి మాట్లాడాను. రెగ్యులర్ గా మెడికల్ టెస్టులు చేయించుకుంటే క్యాన్సర్ రాకుండా నివారించవచ్చు అని చెప్పాను. నేను అలర్ట్ గా వుండి కొలోన్ స్కోప్ టెస్ట్…

    — Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) June 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चिरंजीवी कोनिडेला ने गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग के लिए कुछ मीडिया संगठनों को जिम्मेदार ठहराया. एक्टर ने आगे कहा कि लेकिन कुछ मीडिया संगठनों ने इसे ठीक से नहीं समझा और 'मुझे कैंसर हो गया' और 'मैं इलाज के कारण बच गया' इस तरह की खबरें चलना शुरू कर दिया. इससे अनावश्यक भ्रम पैदा हो गया है. कई शुभचिंतक मेरे स्वास्थ्य के बारे में संदेश भेज रहे हैं. यह स्पष्टीकरण उन सभी के लिए है. साथ ही ऐसे पत्रकारों से भी एक अपील की कि विषय को समझे बिना फालतू बातें न लिखें. इससे कई लोग डरे हुए हैं और आहत हैं.

(आईएएनएस)

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jun 4, 2023, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.