मुंबई: टीवी शोज 'सावधान इंडिया क्राइम अलर्ट', 'सीआईडी' की फेमस एक्ट्रेस चंद्रिका साहा ने अपने पति अमन मिश्रा के खिलाफ 15 महीने के बच्चे को फर्श पर तीन बार पटकने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. खबरों के मुताबिक, एक्ट्रेस ने साझा किया कि वह अपने बच्चे के जन्म से खुश नहीं है. एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में बताया कि साहा ने बच्चे को रोते हुए देखा था और उसके शरीर पर चोट के निशान थे. फुटेज देखने पर उसे पता चला कि उसके पति ने बच्चे को तीन बार फर्श पर पटका था. बच्चे को मलाड पश्चिम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मीडिया की खबरों की मानें तो एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत करते हुए यह बताया है कि उनके पति अपने बच्चे के जन्म के बाद से ही खुश नहीं दिखायी दे रहे थे और अक्सर उसके साथ मारपीट जैसी हरकतेे किया करते थे. अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि उसने अपने बच्चे को रोते हालत में देखने के अलावा उसके शरीर पर कई चोट के निशान भी देखे थे.
एक्ट्रेस चंद्रिका साहा ने अपने पति अमन मिश्रा के खिलाफ शिकायत में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घर के फुटेज देखने पर उसको यह मालूम हुआ कि उसके पति अमन ने बच्चे को 3 बार फर्श पर पटककर चोटिल कर दिया था, जिसके बाद बच्चे को उपचार के लिए मलाड पश्चिम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एक्ट्रेस चंद्रिका साहा ने बताया कि जब वह अमन मिश्रा से मिलीं थीं तो वह तलाकशुदा महिला थीं और उनका अफेयर चल रहा था. इस दौरान वह गर्भवती भी हो गयीं. जब यह बात अमन को पता चली तो अमन चाहता था कि वह बच्चे को कैरी न करे, बल्कि गर्भपात करवा ले. लेकिन उसकी हालत देखने के बाद डॉक्टरों ने उसे गर्भपात न कराने की सलाह दी. इसके बाद ही उन्होंने इस बच्चे को रखने का फैसला किया था.
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)