मुंबई: भारत ने 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर से चंद्रमा पर चंद्रयान -3 लॉन्च किया. चंद्रयान-3 मिशन की कुल लागत 615 करोड़ रुपये है, जो चंद्रयान-2 से काफी कम है. चंद्रयान-3 पृथ्वी की कक्षा छोड़ने के बाद चंद्रमा की ओर बढ़ रहा है. यह 5 अगस्त को चंद्रमा के क्षेत्र में पहुंचने की उम्मीद है. अगर यह मिशन सफल रहा और इस पर कभी फिल्म बनाई गई तो इसके लिए कौन-से कलाकार किस रोल के लिए फिट होंगे, उसकी एक जानकारी सामने आई है.
2019 में अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया. इस फिल्म की तरह, जो कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिकों के जीवन पर आधारित थी, क्या चंद्रयान-3 भी एक अच्छी फिल्म की कहानी बन पाएगी या नहीं? अगर इस पर फिल्म बनती है तो कुछ ऐसे कलाकार है, जिन्हें दर्शक चंद्रयान-3 के वैज्ञानिक के रूप में देखना पसंद करेंगे.
अमिताभ बच्चन
पूरे मिशन का मास्टरमाइंड एस सोमनाथ है. वह इसरो के मुख्य रॉकेट केंद्र विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर और लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (एलपीएससी) के पूर्व बॉस हैं. अमिताभ बच्चन उनका किरदार निभाने के लिए फिट होंगे.
करीना कपूर
रितु करिधल श्रीवास्तव इसरो में सीनियर साइंटिस्ट हैं. वह चंद्रयान 3 की मिशन डायरेक्टर हैं. रितु को 'रॉकेट वुमन ऑफ इंडिया' के नाम से भी जाना जाता है. दर्शक करीना कपूर को उनके स्थान पर देखना पसंद कर सकते हैं.
अक्षय कुमार
एस उन्नीकृष्णन नायर विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (वीएसएससी) के डायरेक्टर हैं. वह लवीएम-3 रॉकेट के मेकर हैं. वह और उनकी टीम मिशन के विभिन्न पहलुओं पर अपना अहम योगदान दिया है. उनके जैसा अहम किरदार अक्षय कुमार को निभाना शायद बेहतर हो सकता है.
आर. माधवन
पी वीरमुथुवेल चंद्रयान-3 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और विजनरी हैं. वह तमिलनाडु के विल्लुपुरम के एक सीनियर साइंटिस्ट हैं. उन्होंने बचपन से ही इसरो में वैज्ञानिक बनने का सपना देख रखा था. आर. माधवन को उनकी भूमिका में देखना दर्शकों को अच्छा लग सकता है. एक्टर 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' से पहले भी दर्शक का दिल जीत चुके हैं.