ETV Bharat / entertainment

Celebs Wishes Makar sankranti : अमिताभ से कैटरीना तक...सेलिब्रिटीज ने फैंस को ऐसे दी बधाईयां - celebs wishes fans pongal

देश भर में लोहड़ी, पोंगल और मकर संक्रांति की धूम है. फिल्म डगत के सितारे भी फेस्टिवल को धूमधाम के साथ मना रहे हैं. इस अवसर पर एक्टर धर्मेंद्र, मेगा स्टार अमिताभ बच्चन, ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, जूही चावला समेत स्टार्स ने फैन्स को बधाई दी हैं. पढ़ें पूरी खबर...

nehhaa Malik
लोहड़ी
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 3:28 PM IST

मुंबईः देशभर में लोहड़ी, पोंगल और बिहू और मकर संक्रांति बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. लोहड़ी और मकर संक्राति उत्तर भारत के राज्यों में मनाया जाता है. वहीं, पोंगल दक्षिण भारत और बिहू पूर्वी भारत में मनाया जाता है. आम आदमी हो या सेलिब्रिटीज सभी त्योहार में मस्ती की धूम भर रहे हैं. त्योहार के अवसर पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने फैंस को बधाई दी है. सितारों ने तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Hema Malini
हेमा मालिनी
Juhi Chawla
जूही चावला


जाने माने एक्टर धर्मेंद्र ने अपने परिवार के साथ लोहड़ी मनाई. उनके एक्टर बेटे ने बॉबी देओल ने अपने इंस्टग्राम से लोहड़ी की तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें धर्मेंद्र की 3 पीढ़ियां एक साथ दिख रहा है. फोटो में बॉबी देओल के बेटे आर्यमान दोओल और उनके भाई सनी के बेटे करण और राजवीर भी दिख रहे हैं.

Actor Dharrmendra with Sons
परिवार के साथ लोहड़ी मनाते धर्मेंद्र

वहीं मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर दोस्त, परिवार और फैन्स को लोहड़ी, मकर और पोंगल संक्रांति की बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए कहा है कि वे लोहड़ी पर -लोहड़ी दा टक्का दे, रब तेनु बच्चा दे...गाती थीं.

  • T 4527 - My greetings to all for the culmination of festivities ... peace , calm, celebration ..
    Lohri .. Maha Sankranti .. Pongal ..
    🙏🙏🙏🚩🚩🚩

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अक्षय कुमार ने अपने ट्विट में बधाई देते हुए लिखा .. मेरे वल्लों त्वानू ते तुवाडे सारे परिवार नू लोहड़ी दियां लख लख बधाइयां...

  • मेरे वल्लों त्वानू ते तुवाडे सारे परिवार नू लोहड़ी दियाँ लख लख वधाइयां pic.twitter.com/pqR8wH1UAH

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) January 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपने ट्विट में लिखा है- आप सभी को हैप्पी लोहड़ी.

लारा दत्ता ने लोहड़ी पर अपने पोस्ट में लिखा है- सब नू लोहड़ी दी लख लख बधाइयां !! हैप्पी लोहड़ी.

वहीं, नेहा मल्लिक ने फैन्स को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा,'आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं'. लोहड़ी पर ढेर सारा प्यार और...त्योहार पर आपको बेजोड़ खुशी और आनंद मिले. इसके साथ ही एक्ट्रेस जूही चावला, साउथ की सिंघम गर्ल काजल अग्रवाल समेत कई सितारों ने फैंस को ढेर सारी बधाईयां दी है.

ये भी पढ़ें-Outfits for Pongal 2023: पोंगल पर होना है तैयार तो रश्मिका मंदाना से साईं पल्लवी तक, यहां है शानदार कलेक्शन

मुंबईः देशभर में लोहड़ी, पोंगल और बिहू और मकर संक्रांति बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. लोहड़ी और मकर संक्राति उत्तर भारत के राज्यों में मनाया जाता है. वहीं, पोंगल दक्षिण भारत और बिहू पूर्वी भारत में मनाया जाता है. आम आदमी हो या सेलिब्रिटीज सभी त्योहार में मस्ती की धूम भर रहे हैं. त्योहार के अवसर पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने फैंस को बधाई दी है. सितारों ने तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Hema Malini
हेमा मालिनी
Juhi Chawla
जूही चावला


जाने माने एक्टर धर्मेंद्र ने अपने परिवार के साथ लोहड़ी मनाई. उनके एक्टर बेटे ने बॉबी देओल ने अपने इंस्टग्राम से लोहड़ी की तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें धर्मेंद्र की 3 पीढ़ियां एक साथ दिख रहा है. फोटो में बॉबी देओल के बेटे आर्यमान दोओल और उनके भाई सनी के बेटे करण और राजवीर भी दिख रहे हैं.

Actor Dharrmendra with Sons
परिवार के साथ लोहड़ी मनाते धर्मेंद्र

वहीं मेगा स्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर दोस्त, परिवार और फैन्स को लोहड़ी, मकर और पोंगल संक्रांति की बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए कहा है कि वे लोहड़ी पर -लोहड़ी दा टक्का दे, रब तेनु बच्चा दे...गाती थीं.

  • T 4527 - My greetings to all for the culmination of festivities ... peace , calm, celebration ..
    Lohri .. Maha Sankranti .. Pongal ..
    🙏🙏🙏🚩🚩🚩

    — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अक्षय कुमार ने अपने ट्विट में बधाई देते हुए लिखा .. मेरे वल्लों त्वानू ते तुवाडे सारे परिवार नू लोहड़ी दियां लख लख बधाइयां...

  • मेरे वल्लों त्वानू ते तुवाडे सारे परिवार नू लोहड़ी दियाँ लख लख वधाइयां pic.twitter.com/pqR8wH1UAH

    — Akshay Kumar (@akshaykumar) January 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने अपने ट्विट में लिखा है- आप सभी को हैप्पी लोहड़ी.

लारा दत्ता ने लोहड़ी पर अपने पोस्ट में लिखा है- सब नू लोहड़ी दी लख लख बधाइयां !! हैप्पी लोहड़ी.

वहीं, नेहा मल्लिक ने फैन्स को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा,'आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं'. लोहड़ी पर ढेर सारा प्यार और...त्योहार पर आपको बेजोड़ खुशी और आनंद मिले. इसके साथ ही एक्ट्रेस जूही चावला, साउथ की सिंघम गर्ल काजल अग्रवाल समेत कई सितारों ने फैंस को ढेर सारी बधाईयां दी है.

ये भी पढ़ें-Outfits for Pongal 2023: पोंगल पर होना है तैयार तो रश्मिका मंदाना से साईं पल्लवी तक, यहां है शानदार कलेक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.