ETV Bharat / entertainment

कान्स 2022 में 'ऑल दैट ब्रीथ्स' को मिला 'गोल्डन आई' अवॉर्ड, गौरवान्वित हुआ देश - Shunak Sen

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के अंतिम दिन दिल्ली के रहने वाले शौनक सेन ने डॉक्युमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीथ्स' के लिए गोल्डन आई अवॉर्ड जीता है. इनाम में उन्हें 5 हजार यूरो यानी 4.16 लाख रुपये मिले हैं. डॉक्यूमेंट्री इस साल (2022) फिल्म फेस्टिवल में एकमात्र भारतीय एंट्री थी.

etv bharat
ऑल दैट ब्रीथ्स
author img

By

Published : May 29, 2022, 8:13 PM IST

मुंबईः फ्रांस में आयोजित कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festivals 2022) के अंतिम दिन शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड ल’ऑइल डी’ओर मिला. अवॉर्ड विनर 'ऑल दैट ब्रीथ्स' दिल्ली के दो भाइयों नदीम और सऊद और उनके काली चील (माइग्रेंट ब्लैक काइट्स ) को बचाने को लेकर है. अवॉर्ड के तौर पर शौनक सेन को 5 हजार यूरो (4.16 लाख) कैश प्राइज मिले हैं.

बता दें कि भारत लगातार दो बार इस कैटेगरी में अवॉर्ड जीत चुका है. इससे पहले पिछले साल पायल कपाड़िया की ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ (A Night of Knowing Nothing) ने ल’ ऑइल डी’ ओर अवॉर्ड जीता था. वहीं, खास बात है कि 'ऑल दैट ब्रीथ्स' डॉक्यूमेंट्री इस साल (2022) फिल्म फेस्टिवल में एकमात्र भारतीय एंट्री थी. डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल की 'स्पेशल स्क्रीनिंग लाइन-अप' के हिस्से के तौर पर स्क्रीनिंग की गई.

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री अवॉर्ड की घोषणा पोलिश फिल्म निर्माता एग्निज़्का हॉलैंड की अध्यक्षता वाली जूरी ने की. जूरी ने पत्र पढ़ा, जिसमें लिखा था कि '2022 ल’ ऑइल डी’ ओर एक ऐसी फिल्म के लिए जाता है, जो विनाश की दुनिया में, हमें याद दिलाती है कि हर छोटा एक्शन मायने रखता है. पत्र में आगे लिखा था, 'ऑल दैट ब्रीथ्स' को तीन डॉन क्विजोट्स के ओब्जर्वेशन में एक इंस्पिरेशनल जर्नी के रूप में बताया गया है, जो पूरी दुनिया को नहीं बचा सकते हैं. लेकिन अपनी दुनिया को बचा सकते हैं.'

मुंबईः फ्रांस में आयोजित कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festivals 2022) के अंतिम दिन शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड ल’ऑइल डी’ओर मिला. अवॉर्ड विनर 'ऑल दैट ब्रीथ्स' दिल्ली के दो भाइयों नदीम और सऊद और उनके काली चील (माइग्रेंट ब्लैक काइट्स ) को बचाने को लेकर है. अवॉर्ड के तौर पर शौनक सेन को 5 हजार यूरो (4.16 लाख) कैश प्राइज मिले हैं.

बता दें कि भारत लगातार दो बार इस कैटेगरी में अवॉर्ड जीत चुका है. इससे पहले पिछले साल पायल कपाड़िया की ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ (A Night of Knowing Nothing) ने ल’ ऑइल डी’ ओर अवॉर्ड जीता था. वहीं, खास बात है कि 'ऑल दैट ब्रीथ्स' डॉक्यूमेंट्री इस साल (2022) फिल्म फेस्टिवल में एकमात्र भारतीय एंट्री थी. डॉक्यूमेंट्री फिल्म फेस्टिवल की 'स्पेशल स्क्रीनिंग लाइन-अप' के हिस्से के तौर पर स्क्रीनिंग की गई.

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री अवॉर्ड की घोषणा पोलिश फिल्म निर्माता एग्निज़्का हॉलैंड की अध्यक्षता वाली जूरी ने की. जूरी ने पत्र पढ़ा, जिसमें लिखा था कि '2022 ल’ ऑइल डी’ ओर एक ऐसी फिल्म के लिए जाता है, जो विनाश की दुनिया में, हमें याद दिलाती है कि हर छोटा एक्शन मायने रखता है. पत्र में आगे लिखा था, 'ऑल दैट ब्रीथ्स' को तीन डॉन क्विजोट्स के ओब्जर्वेशन में एक इंस्पिरेशनल जर्नी के रूप में बताया गया है, जो पूरी दुनिया को नहीं बचा सकते हैं. लेकिन अपनी दुनिया को बचा सकते हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.