मुंबई: पश्चिम बंगाल की 60 वर्षीय प्रशंसक ने शाहरुख खान से मिलने की इच्छा व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि मरने से पहले मैं एक बार शाहरुख से मिलना चाहती हूं. दरअसल पश्चिम बंगाल की शिवानी की उम्र 60 वर्ष हैं. और वे कई सालों से टर्मिनल कैंसर की मरीज हैं. इतनी गंभीर बिमारी होने के बाद भी इनका प्यार शाहरुख के लिये कम नहीं हुआ. और वे सिनेमाघरों में शाहरुख खान की पिछली रिलीज फिल्म 'पठान' देखने गई थी.
उत्तर 24 परगना के खरदाह की रहने वाली 60 वर्षीय शिवानी जिंदगी भर शाहरुख खान की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हैं. उन्होंने शाहरुख की सभी फिल्में देखी हैं. कैंसर का उपचार चलने के बावजूद उन्होंने सिनेमाघरों में SRK और दीपिका पादुकोण-स्टारर पठान को देखने की इच्छा जताई. इतना ही नहीं शिवानी के बेडरूम की दीवारों पर 2000 के दशक की सुपरस्टार की फिल्मों की तस्वीरें हैं. शाहरुख द्वारा आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को लॉन्च करने के बाद शिवानी को क्रिकेट से भी प्यार हो गया.
शिवानी चक्रवर्ती का कहना है, 'मुझे पता है कि मैं अब लंबे समय तक जीवित नहीं रहुंगी, मैं बस अपने दिन गिन रही हूं. इसीलिये मेरी बस एक ख्वाहिश है, और इसे मेरी आखिरी इच्छा भी माना जा सकता है, कि मरने से पहले मैं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से मिलना चाहती हूं.' उनसे पूछने पर की शाहरुख से मिल कर वे क्या करेंगी तो उन्होंने कहा कि वे शाहरुख को बंगाली भोजन बनाकर खिलाएंगी. उन्होंने कहा कि शाहरुख बंगाल से बहुत प्यार करते हैं इसीलिये उनको यहां का खाना भी पसंद आएगा.
शिवानी की बेटी प्रिया ने अपनी मां की इच्छा व्यक्त करते हुये इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. वह उम्मीद करती हैं कि उनकी मां की इच्छी जरुर पूरी होगी. इसके साथ ही शिवानी ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो शाहरुख से अपनी बेटी को आशीर्वाद दिलवाना चाहती हैं. शिवानी अभी कीमो सेशन से गुजर रही हैं. रीढ़ की हड्डी में समस्या होने के कारण उनकी कमर टेढ़ी हो गई है. जिससे उनका चलना मुश्किल हो गया है. चक्रवर्ती की कहानी हमें शाहरुख की ही एक प्रशंसक अरुणा पीके की याद दिलाती है. जो कैंसर से पीड़ित थी और उनकी 2017 में मृत्यु हो गई थी. जिनके लिये अभिनेता ने एक वीडियो संदेश भेजा था.
यह भी पढ़ें: Gauri Khan : बुक लॉन्च के बाद गौरी खान ने पति शाहरुख संग शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, बोलीं- थैंक्यू यू मेरी...